इन दिनों मार्केट से फल और सब्ज़ियां लाने के बाद मन में कई तरह के सवाल पैदा होते हैं। अक्सर यह डर रहता है कि कहीं ये फल और सब्जियां भी संक्रमित तो नहीं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति ने तो नहीं छुआ है, जिसे कोरोना है। इस तरह की बातें मन से हटाने के लिए कई लोग इन दिनों वेजिटेबल वॉश का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि यह ज़रूरी नहीं कि आप महंगे वेजिटेबल वॉश के ज़रिए ही कोरोना के संक्रमण से इन फल और सब्ज़ियों को दूर कर सकते हैं। इसके बजाय आप कुछ घरेलू और सिंपल तरीक़ों को भी आज़मा सकती हैं।
मास्टर शेफ़ पंकज भदौरिया के अनुसार कुछ लोग फल और सब्ज़ियों को धोने के लिए साबुन वाले पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि यह ग़लत तरीक़ा है। ऐसे में उन्होंने बताया कि आख़िर फल और सब्ज़ियों को धोने का सिंपल तरीक़ा क्या है-
फल और सब्ज़ियों की जो स्किन होती है वो छिद्रपूर्ण होती है, ऐसे में इसे साबुन के पानी से धोने से यह अंदर तक जा सकता है। इसलिए इन्हें धोने के लिए साबुन का पानी इस्तेमाल ना करें। इसकी जगह आप गुनगुना पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सिर्फ़ फल और सब्ज़ियों को गुनगुने पानी से साफ़ करने से फल और सब्ज़ियों के ऊपर मौजूद अवशेष 90 से 95 प्रतिशत हट जाते हैं। फिर चाहे उस पर कीटनाशक दवाएं या फिर कोई भी बैक्टीरिया हो वह सब कुछ हट जाता है। इसलिए मार्केट से लाने वाले फल और सब्ज़ियों को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं इन फूड्स के बारे में जो कभी एक्सपायर नहीं होते हैं
अगर आप फल और सब्ज़ियों को गुनगुने पानी से धोने के बाद भी संतुष्ट नहीं हैं, तो एक और घरेलू तरीक़ा आज़मा सकती हैं। इसके लिए एक बाउल को पानी से भर लें और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा यानी खाने वाला सोडा मिक्स करें। अगर आपके पास फल और सब्ज़ियां ज़्यादा हैं और इसके लिए आप बकेट का इस्तेमाल कर रही हैं तो पानी की क्वांटिटी के अनुसार बेकिंग सोडा की भी क्वांटिटी बढ़ा दें। इसे पानी में अच्छी तरह मिक्स करें और अब फल और सब्ज़ियों को इसमें डाल दें। अब इस पानी में फल और सब्ज़ियों को 10 मिनट के लिए सोक होने दें। 10 मिनट बाद इन फल और सब्ज़ियों को एक बार फिर से नॉर्मल पानी से साफ़ कर लें, और अब इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:सब्जी काटते समय हाथों पर लगे काले दाग को हटाने के टिप्स
फल और सब्ज़ियों को धोने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं। इसके अलावा आप फल और सब्ज़ियों को धोने के लिए गलव्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं इन फल और सब्ज़ियों को धोने के लिए साबुन या किसी डिटर्जेंट का उपयोग न करें। हालांकि कुछ सब्ज़ियों में मिट्टी या अन्य चीज़ें चिपकी होती है, ऐसे में इसे सोक करते वक़्त मिट्टी भी बाहर निकल आएगी। अगर नहीं निकलती है तो आप ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।