बारिश में लें चाय के साथ इन बिस्किट्स का मजा

आप सभी ने चाय और बिस्किट का मजा लिया ही होगा। सभी को चाय के साथ बिस्किट और रस्क खाना काफी पसंद होता है। ऐसे में आज हम आपको बारिश के दिनों चाय के साथ पेयर करने के लिए कुछ बिस्किट के नाम बताएंगे।

 
biscuit for tea

बारिश के दिनों में चाय पकौड़ा, भजिया, वड़ा समेत कई तरह के स्नैक्स का मजा लिया जाता है। खासतौर पर बारिश का महीना चाय पकौड़े के लिए ही जाना जाता है। ऐसे में यदि चाय पकौड़े के साथ से ऊब गए हैं या आपके घर अचानक कोई मेहना आ गए हैं, तो आप उन्हें चाय के साथ इन बिस्किट को सर्व करें। ये चाय के मिठास के साथ पेयर होने वाले परफैक्ट बिस्कीट हैं। इन्हें अदरक वाली चाय के अलावा दूध या रेड टी के साथ भी परोस सकते हैं।

रस्क

रस्क जिन्हें हम टोस्ट भी कहते हैं, टोस्ट या रस्क को आप जब गरमा-गरम चाय के साथ डुबोकर खाते हैं, तो इसका स्वाद हमारे मन को ही नहीं पेट को भी तृप्त करता है। कड़क और क्रिस्पी रस्क में चाय की मिठास और स्वाद बारिश के दिनों में कई गुना बढ़ जाती है।

नानखटाई

which biscuits are good for tea

नानखटाई या बिना पानी की रोटी जिसे साधारण खाने के अलावा अदरक वाली चाय में भी डुबोकर खा सकते हैं। नानखटाई घर पर बनाना भी आसान है, वैसे तो आप इसे बाजार से भी खरीदकर ला सकते हैं। घर पर बनाने के लिए करना कुछ नहीं है बस मैदा आटा में चीनी पीसकर मिलाएं साथ ही घी से डो तैयार करें और कुकिज का शेप देकर इसे ओवन में बेक करें।

ड्राई फ्रूट बिस्कीट

ड्राई फ्रूट बिस्कीट कई सारे फ्लेवर में मिलता है। इसे आप बाजार से खरीदने के बजाए आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। ड्राई-फ्रूट (ड्राई-फ्रूट स्नैक्स) बिस्कीट, मानसून और चाय यह तीनों एक परफेक्ट कॉबों हो सकते हैं। ऐसे में चाय के साथ इसका मजा लेने के लिए इस बारिश के मौसम में जरूर ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें- होममेड कुकीज का कई गुना बढ़ जाएगा स्वाद, अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो

आटे वाली बिस्कीट

which biscuit is good with tea

जो मैदे का सेवन नहीं करते हैं उनके लिए भी ऑप्शन है। आप चाय के साथ आटे से बनी बिस्कुट का सेवन कर सकते हैं। किराने स्टोर में आपको बहुत ही आसानी से आटे से बनी बिस्कीट मिल जाएगी।

जीरा बिस्कुट

indian tea biscuits recipe

जीरा बिस्कुट भी चाय के साथ खाने के लिए बढ़िया ऑप्शन है 10-20 रुपये में आपको कई तरह के स्वाद वाले जीरा बिस्कुट मिल जाएंगे। जीरा बिस्कुट में आपको नमकीन (नमकीन स्नैक्स) और मीठे दोनों स्वाद के बिस्कुट मिल जाएंगे। जिसका मजा आप चाय के साथ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कुकीज को बनाना चाहती हैं सॉफ्ट तो इन टिप्स को करें फॉलो

इसके अलावा यदि आप चाय नहीं पीते हैं तो आप कॉफी के साथ चॉकलेट वाली कुकीज या बिस्कीट का आनंद ले सकते हैं।

ये रहे कुछ बिस्कीट औक कुकीज के ऑप्शन जिसे मानसून में चाय के साथ सर्व कर सकते हैं।। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP