One day trip: एक दिन की ट्रिप में मेरठ के आसपास इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें

मेरठ के आसपास ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

know one day trip around meerut

Meerut Weekend Getaways: मेरठ उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। इस शहर की खूबसूरती हर दिन हजारों लोगों को आकर्षित करती है।

दिल्ली के पास में होने के चलते यहां से कई लोग दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में काम करने के लिए हर दिन आते रहते हैं। मेरठ में घूमने की बात होती है, तो ऐसे बहुत कम भी पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है।

लेकिन, मेरठ के आसपास ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ऋषिकेश (Why is Rishikesh so famous)

Why is Rishikesh so famous

मेरठ के आसपास बेस्ट जगह घूमने की बात होती है, तो ऋषिकेश का नाम जरूर शामिल रहता है। यह शहर पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है। गंगा नदी के किनारे स्थित इस शहर में हर दिन गंगा आरती होती है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है।

ऋषिकेश की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऋषिकेश जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, इसे कई गुणा अधिक एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां सबसे अधिक रिवर राफ्टिंग के लिए पर्यटक पहुंचते हैं।

  • दूरी-मेरठ से ऋषिकेश की दूरी 160 किमी है।

हरिद्वार (Why Haridwar is so famous)

Why Haridwar is so famous

मेरठ के आसपास स्थित किसी धार्मिक जगह को एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको हरिद्वार पहुंच जाना चाहिए। गंगा नदी के तट पर स्थित यह एक पौराणिक शहर भी है। यहां गंगा आरती में शामिल होने के लिए देश के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं।

हरिद्वार सिर्फ आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। हरिद्वार में आप चंडी देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर, हर की पौड़ी और राजाजी राष्ट्रीय पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप साल के किसी भी महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

  • दूरी-मेरठ से हरिद्वार की दूरी 143 किमी है।

वृंदावन (Why Vrindavan is so famous)

Why Vrindavan is so famous

मेरठ के आसपास में स्थित वृंदावन एक ऐसी जगह है, जहां लगभग हर कृष्ण भक्त घूमने का प्लान कर सकता है। जी हां, कृष्ण नगरी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध वृंदावन करोड़ों लोगों के लिए आस्था का केंद्र है।

वृंदावन जिस तरह अपनी खूबसूरती और कृष्णमयी के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह कुछ पवित्र मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है। वृंदावन में आप प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, नंद महल और इस्कॉन मंदिर को एक्सप्लोर करने के अलावा आप यमुना नदी के किनारे हसीन शाम का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

  • दूरी-मेरठ से वृंदावन की दूरी 201 किमी है।

कोटद्वार (Is Kotdwara hill station)

Is Kotdwara hill station

समुद्र तल से करीब 4 सौ से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद कोटद्वार एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। कोटद्वार एक शांत वातावरण वाला पर्यटक स्थल है। यहां की ठंडी हवाओं के बीच में आप यादगार छुट्टियां माना सकते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद कोटद्वार परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए के परफेक्ट डेस्टिनेशन है। कोटद्वार में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-मेरठ से कोटद्वार की दूरी 130 किमी है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP