herzindagi
image

Igatpuri Travel: महाराष्ट्र के इगतपुरी के पास में स्थित इन शानदार जगहों को देख खुशी से झूम उठेंगे, वीकेंड में आप भी पहुंचें

One Day Trip: अगर आप भी वीकेंड में मौज-मस्ती करना चाहते हैं, तो महाराष्ट्र के इगतपुरी के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-11, 19:30 IST

One Day Trip Around Igatpuri: महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित इगतपुरी एक खूबसूरत जिला है। महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में होने की वजह से इगतपुरी सैलानियों के लिए हमेशा ही चर्चा के केंद्र रहता है।

इगतपुरी नासिक का प्रमुख जिला तो है ही साथ में यह एक आकर्षण पर्यटन स्थल भी माना जाता है। इगतपुरी को कई लोग हिल स्टेशन के रूप में तो जानते हैं, लेकिन यह पूरा इलाका एक पर्वतीय क्षेत्र है, इसलिए यहां घूमने के लिए चंद जगहें ही हैं।

अगर आप भी इगतपुरी जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको इगतपुरी के आसपास में मौजूद कुछ ऐसी शानदार और अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक दिन  ट्रिप में आराम में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

त्रिंगलवाडी वॉटरफॉल (Tringalwadi waterfall)

Tringalwadi waterfall

इगतपुरी के आसपास में घूमने के लिए किसी बेहतरीन और शानदार जगहों की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले त्रिंगलवाडी वॉटरफॉल का ही जिक्र करते हैं। यह वॉटरफॉल सिर्फ स्थानीय लोगों को ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों आए सैलानियों को भी आकर्षित करता है।

त्रिंगलवाडी वॉटरफॉल में करीब 100 फीट की ऊंचाई पर जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा बेहद ही कमाल का दिखाई देता है। यह वॉटरफॉल सिर्फ मनमोहक दृश्यों के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास की हरियाली के लिए भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास में ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग करने के लिए हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

  • दूरी-इगतपुरी से त्रिंगलवाडी वॉटरफॉल की दूरी करीब 10 किमी है।  

इसे भी पढ़ें: Beautiful Villages In Bengal: पश्चिम बंगाल के इन खूबसूरत गांवों को घूमने के बाद हिमाचल और उत्तराखंड को भूल जाएंगे

दारणा डैम (Darna Dam)

Darna Dam

दारणा डैम, जिसे कई लोग डर्ना या डरना डैम के नाम से भी जानते हैं। इस डैम का निर्माण डरना नदी के ऊपर किया गया है। इगतपुरी से कुछ ही दूरी पर मौजूद यह डैम सिर्फ सिंचाई या जल आपूर्ति का कम ही नहीं करता है, बल्कि पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
दारणा डैम की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर वीकेंड में हजारों लोग घूमने या पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस डैम के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। यह सालों-साल पानी से भरा रहता है। मानसून में इस डैम की खूबसूरती चरम पर होती है।  

  • दूरी-इगतपुरी से दारणा डैम की दूरी करीब 26 किमी है। 

रतनगढ़ फोर्ट (Ratangarh Fort)

Ratangarh Fort

इगतपुरी के पास में रतनगढ़ फोर्ट सिर्फ किसी एक शहर का नहीं बल्कि, पूरे महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक स्थल है। इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि इसका इतिहास करीब 400 साल से अधिक पुराना है।
रतनगढ़ फोर्ट जिस ऐतिहासिक कारणों की वजह से प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह इस फोर्ट के आसपास का इलाकाअपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। यह फोर्ट एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है और चोटी तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है। इसलिए इस फोर्ट को ट्रैकिंग डेस्टिनेशन भी बोला जाता है। फोर्ट की ऊंचाई से आसपास का नजारा काफी सुंदर लगता है।

  • दूरी-इगतपुरी से रतनगढ़ फोर्ट की दूरी करीब 56 किमी है।    

बातसा वैली (Bhatsa Valley)

Bhatsa Valley

इगतपुरी के आसपास में घूमने के लिए बातसा वैली सबसे अच्छी जगहों में से एक हो सकती है, क्योंकि यह वैली सिर्फ और सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। इस वैली को महाराष्ट्र का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
भातसा नदी के किनारे स्थित बातसा वैली ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल, दुर्लभ वनस्पतियों और झील-झरनों के लिए जानी जाती है। इसलिए यहां महाराष्ट्र के हर कोने से पर्यटक घूमने या पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस वैली में आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-इगतपुरी से बातसा वैली की दूरी करीब 63 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Diwali Long Weekend: दिवाली पर 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं, जानें कैसे

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

इगतपुरी के आसपास अन्य और भी ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- 71 किमी दूर स्थित कळसुबाई हरिश्चंद्रगड वन्यजीव अभयारण्य, 40 किमी दूर स्थित वैतरणा डैम व्यू पॉइंट और करीब 35 किमी दूर स्थित कलसुबाई पीक को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।    

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],redbus

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।