नमक किचन की सबसे जरूर चीजों में से एक है, इसके बिना किचन अधूरी है क्योंकि इसके बिना खाने में स्वाद नहीं आता। खाने में नमक भले ही चुटकीभर लगता हो लेकिन अबर इसकी मात्रा थोड़ी सी भी ऊपर नीचे हो जाए तो खाने का स्वाद बिगड़ जाता है। अगर इस हिसाब से देखें तो नमक का बहुत महत्व है और इसके बिना हमारा काम चल सकता। हमारे जीवन में नमक रोज इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नमक का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि कई और चीजों के लिए भी किया जाता है। तो आइए जानें नमक का हम अपनी और किन-किन समस्याओं के समाधान के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
इसे जरूर पढ़ें: मिलावटी नमक की इन 3 तरह से करें जांच
नमक का इस्तेमाल कपड़ों से दाग हटाने के लिए
अगर आपके कपड़े में दाग लग गया है तो आप नमक से आसानी से दाग हटा सकती हैं। इसके लिए अपनी ड्रेस को एक घंटे के लिए नमक के पानी में भिगोकर रखें। इसके अलावा, यह कपड़ों के फीके के रंग को भी फिर से ब्राइट करता है।
नमक का इस्तेमाल सिंक को साफ करने के लिए
अगर सिंक से जिद्दी दाग निकल नहीं रहे हैं तो ऐसे में इसे साफ करने के लिए थोड़े गर्म पानी में नमक मिलाएं और इस पानी को सिंक में डालें। इससे सिंक पर लगे तेल आदि के दाग साफ हो जाएंगे।
नमक फलों को लंबे समय तक ताजा रखता है
क्या आपको पता है कि नमक फलों को सड़ने से बचा सकता है। जी हां, नमक फलों को सड़ने से बचाता है। फलों को छिलकर रखने पर से काले पड़ने लगते हैं, ऐसे में इन फलों के ऊपर अगर थोड़ा सा नमक छिड़ककर रखा जाए तो फल जल्दी खराब नहीं होंगे और काले भी नहीं पड़ेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: एक चुटकी नमक का ये ब्यूटी नुस्खा आपके चेहरे पर लगा देगा परियों सा निखार
नमक का इस्तेमाल हाथों से आ रही बदबू को दूर करने के लिए
हाथों से आ रही बदबू से परेशान है और हाथों से प्याज और लहसुन की गंध नहीं जा रहा तो आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सिरका और नमक को मिला लें और इस मिश्रण को अपने हाथों पर रब करें। इससे हाथ की बदबू चली जाएगी।
Photo courtesy- (ajabgazbduniya.blogspot.com, Medical News Today, www.wahhindi.com, khoobsurati)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों