Nazca Lines Mystery In Peru: दुनिया का लगभग हर कोना आज भी किसी का किसी रहस्य से भरा हुआ है। विश्व में मौजूद कुछ रहस्यमयी जगहों के बारे में सुनने और पढ़ने के बाद इंसान कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाता है कि क्या ऐसा भी हो सकता है।
दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित पेरू एक ऐसा देश है जहां कुछ लाइन्स मौजूद हैं जिन्हें दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहों में गिनती होती है। पेरू में मौजूद इन लाइन्स को 'नाज़का लाइन्स' के नाम से जाना जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको पेरू में स्थितनाज़का लाइन्सका इतिहास और इससे जुड़ी रहस्यमयी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी जरूर जानना चाहेंगे।
दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू के रेगिस्तान में स्थित नाज़का (नज़ाक) लाइन्स 50-100 साल प्राचीन नहीं, बल्कि 2 हजार से अधिक प्राचीन माना जाता है। इन लाइन्स को जब कोई व्यक्ति जमीन से देखता है तो लाइन्स बहुत ही सामान्य दिखाई देती हैं, लेकिन जब कोई हवाई माध्यम से देखता है तो इन लाइन्स को देखने के बाद इंसान कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाता है कि ऐसी चीज आज भी अस्तित्व में हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:तेलंगाना में मौजूद इन हॉरर प्लेसेस की है एक अलग ही दिलचस्प कहानी
कहा जाता है कि पेरू के नाज़कालाइन्स से पहले कई विशाल आकृतियां मिल चुकी हैं, लेकिन नज़ाक लाइन्स की खोज के बाद दुनियाभर के पुरातत्वविद और स्पेस साइंस से जुड़े लोग इसे देखने के लिए पहुंचते रहते हैं।
नाज़का लाइन्स के बारे में कहा जाता है कि इस जगह की खोज सबसे पहले 1927 के आसपास में आर्कियोलॉजिस्ट टोरिबियो मेजिया ज़ेस्पे (Toribis Majia Xesspe) के द्वारा की गई थी। हालांकि, इन लाइन्स को पढ़ने का काम 1937 के पासपास किया गया था। 1927 से लेकर आजतक यहां कई प्राचीन मानव सभ्यता से जुड़ी वस्तुएं मिल चुकी हैं।(क्यों कहते हैं इसे सुसाइड फॉरेस्ट)
नाज़का लाइन्स का रहस्य बेहद ही दिलचस्प है। लेखक एरिच वॉन ने 'चैरियट्स ऑफ द गॉड्स' किताब में लिखा था कि यह लाइन्स हवा में संदेश भेजने क लिए बनाए गए थे। आगे वो कहते हैं कि यहां एलियंस भी उतरते होंगे।
नाज़का लाइन्स को लेकर एक अन्य मिथक है कि इनका निर्माण कोलंबियाई सभ्यता से प्रेरित था। कुछ लोगों का मानना है कि इन लाइन्स का निर्माण सिंचाई के लिया गया था, हालंकि इसका प्रमाण किसी को नहीं मिला है।(भारत की सबसे रहस्यमयी जगह)
इसे भी पढ़ें:भारत के इन समुद्री तट की डरावनी कहानियां सुनते ही कांप उठती है रूह
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit(@sutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।