करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एंट्री करने वाले वरुण धवन को बॉलवुड में चॉकलेटी एक्टर कहा जाता है। वरुण काफी फन लविंग और ओपन माइंडेड हैं। वह अपने जुड़ी बातों को शयर करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। फिर चाहे बात उनकी लव लाइफ की ही क्यों ना हो।
वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल रिलेशनशिप में हैं। यह बात सभी को पता है। वरुण भी खुल कर नताश के साथ मीडिया के सामने आते हैं। उनको कई बार साथ में देखा जा चुका है। मगर, इस वक्त सोशल मीडिया में उनकी बेहद रोमंटिक तस्वीर देखने को मिल रही है। तस्वीर लंदन की है। इसमें उनके साथ नताशा भी है।
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर लंदन की है और उनके साथ में नताशा दलाल नजर आ रही हैं। वरुण ने नताशा को बेहद रोमांटिक अंदाज में थामा हुआ है। तस्वीर क्लिक करवाते वक्त नताशा ने ग्रे कलर का ओवर कोट पहन रखा है वहीं वरुण ने सिल्वर ग्रे कलर का ओवर कोट पहना हुआ है।
वरुण और नताश की यह तस्वर बता रही हैं कि वह अपनी लव लाइफ को कितना एंज्वॉय कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि वरुण लंदन में ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी ’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं।
बीते वर्ष कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने शादी की थी। इस वर्ष भी कई सेलेब्स के घर शहनाईयां बज सकती हैं। इनमें से एक वरुण भी हैं। वरुण खुलेआम यह कबूल चुके हैं कि वह नताशा के साथ रिलेशशिप में हैं और उनसे शादी भी करना चाहते हैं। एक टॉक शो के दौरान तो वरुण ने यह तक कहा था कि वह वर्ष 2019 के अंत तक नताशा से शादी कर लेना चाहते हैं मगर, अभी यह फिक्स नहीं है। वरुण और नताशा को हर बॉलीवुड ईवेंट, अवॉर्ड्स और शादियों में साथ देखा जाता है।
न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पास आउट नताशा पेशे से फैशन डिजइनर हैं। नताश और वरुण बचपन के दोस्त हैं। सालों के दोस्ती के बाद वरुण ने नताशा को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान प्रपोज किया था। नताशा को मीडिया और लाइम लाइट में आना पसंद नहीं है और इस लिए वह कभी भी मीडिया को फेस नहीं करतीं और न ही वरुण उन्हें कभी ऐसा करने के जिए कहते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।