Haunted Places In Patna: पटना बिहार की राजधानी होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक शहर भी है। इस शहर में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां हर रोज हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
पटना में स्थित महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क, पटना चिड़ियाघर, पटना मरीन ड्राइव और गंगा घाट जैसी चर्चित जगहों के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन इस शहर में मौजूद डरावनी जगहों के बारे में आपको पता है?
पटना में ऐसी कई डरावनी जगहें मौजूद हैं जहां रात तो छोड़ दीजिए कई लोग दिन के उजाले में भी घूमने जाने से डरते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पटना की कुछ डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पटना में स्थित किसी डरावनी जगह की बात होती है, तो सबसे पहले पटना का भूत बंगला का नाम जरूर शामिल रहता है। इस भूत बंगला को लेकर लोगों का मानना है कि यहां बुरी आत्मा का साया है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह पहले आलीशान बंगला हुआ करता था, लेकिन जब यह खाली हुआ तो आसपास अजीब-गरीब घटनाएं होने लगी जिसके बाद यहां कोई भी रहने के लिए नहीं गया है। सूरज ढलते ही पटना के लोहिया नगर में स्थित इस भूत बंगला के आसपास कोई भी घूमने की हिम्मत नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मौजूद इन हॉरर प्लेसेस की है एक अलग ही दिलचस्प कहानी
पटना में स्थित फुलवारी शरीफ कब्रिस्तान शहर का सबसे प्राचीन कब्रिस्तान माना जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सूरज ढलते ही कब्रिस्तान से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी है। (राजस्थान का रहस्यमयी गांव)
फुलवारी शरीफ कब्रिस्तान को लेकर कई लोगों का यह भी मानना है कि रात के समय सफेद कपड़ों में कुछ व्यक्ति कब्रिस्तान के आसपास घूमते रहते हैं। इसलिए यहां सूरज ढलते ही कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है।
पटना शहर से लगभग 24 किमी की दूरी पर मौजूद मनेर फोर्ट एक प्राचीन किला है। किंवदंती है कि फोर्ट में एक सूफी संत का भूत छिपा हुआ है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को रात के समय अजीब-अजीब दृश्य देखने को मिलते हैं। कई लोगों का मानना है कि यहां रात के समय डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं। (भारत के 4 श्रापित फोर्ट्स)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस सूफी संत के बारे में लोग जिक्र करते हैं उसका नाम मखदूम दौलत था। मखदूम दौलत की मौत मनेर फोर्ट में ही हुई थी। इस घटना के बाद फोर्ट में घूमने के लिए कोई नहीं जाता था। अब इस फोर्ट का कुछ हिस्सा खंडहर बन चुका है।
पटना शहर में मौजूद आनंदपुरी कब्रिस्तान भी एक डरावनी जगह है। इस कब्रिस्तान के बारे में कहा जाता है कि यहां दफनाए गए लोगों की आत्माएं भटकती रहती हैं। रात के समय कब्रिस्तान से रोने और चिल्लाने की आवाजे आती रहती हैं। इस डर की वजह से सूरज ढलते ही कोई भी आनंदपुरी कब्रिस्तान के आसपास भटने की हिम्मत नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की इन भुतहा जगहों की है एक अलग ही कहानी
पटना-औरंगाबाद रोड उन चुनिंदा डरावनी जगहों में शामिल है, जहां से रात के समय कोई भी अकेले सफर नहीं करना चाहता है। कई लोगों का मानना है कि रात के समय जब कोई अकले इस रोड से गुजरता है, तो कुछ महिला सफेद कपड़ा पहने लिफ्ट मांगती है। पटना-औरंगाबाद रोड पर रात के समय कई आकस्मिक घटनाएं देखी जा चुकी हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit:(@tourism.bihar,quoracdn)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।