मोना ने बताया कि वो रियल लाइफ में बहुत फ़िल्मी है और फ़िल्मों की शूटिंग जहां भी होती है उस जगह जाने का उन्हें बहुत शौक है। जब उन्होंने कंगना रनौत की फ़िल्म ‘क्वीन’ देखी थी तो वो पेरिस गई थीं।
ट्रेवलिंग करने का मतलब सिर्फ ये नहीं की लग्ज़री होटल में रहे और आराम से वेकेशन मनाए, ट्रेवलिंग का असली मज़ा है लोकल एरिया में घूमना, लोकल फ़ूड और वहां के कल्चर को करीब से जानना। ऐसा कहना है टीवी इंडस्ट्री की जस्सी यानि मोना सिंह का।
आपको बता दें कि रियल लाइफ में मोना को ट्रेवल करना बहुत पसंद है और वो अपने काम से समय निकाल कर ट्रिप्स प्लान कर ही लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हर थोड़े दिनों में कहीं ना कहीं घूमना होता है और वो चाहती हैं कि वो ज़िदगी में एक बार वर्ल्ड टूर पर भी जाएं। यही नहीं मोना ने हमसे उनके आने वाले ट्रिप के बारे में भी बात की। आइये जानते हैं मोना की ट्रेवल स्टोरी-
‘क्वीन’ की कंगना बनकर भी की है ट्रेवलिंग
मोना ने बताया कि वो रियल लाइफ में बहुत फ़िल्मी है और फ़िल्मों की शूटिंग जहां भी होती है उस जगह जाने का उन्हें बहुत शौक है। जब उन्होंने कंगना रनौत की फ़िल्म ‘क्वीन’ देखी थी तो वो पेरिस गई थीं। इस फ़िल्मी ट्रिप के बार में बात करते हुए मोना कहती हैं कि मैं बैगपैकर हूँ, बस दिमाग में आना चाहिए कि कहीं जाना है... मैं तुरंत बैग पैक करके निकल जाती हूँ। मैं कंगना से इंस्पायर होकर पेरिस के लिए निकल पड़ी थीं, मैं उसी हॉस्टल में रही जहां कंगना फ़िल्म में उन लड़कों के साथ रहती है। यह ट्रिप 20 दिनों का था और मुझे ऐसी लम्बी ट्रिप्स ही पसंद है। साइकिल हायर की और पूरा शहर साइकिल पर घुमते हुए एक्स्प्लोर किया। जब अकेले जा रही होती हूँ तो इकॉनॉमिक क्लास की टिकट लेती हूँ, लोकल जगह पर रहती हूँ और वहां के कल्चर को करीब से जानने की कोशिश करती हूँ।
प्लान है दुनिया घूमने का
मोना दुनियाभर के कॉन्टिनेंट्स घूमना चाहती हैं, जिसकी वो तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मैं ट्रेवलिंग के बारे में पढ़ती रहती हूँ और हाल ही में मुझे पता चला है कि एक कंपनी छह से आठ लाख में आपको दुनिया के सारे कॉन्टिनेंट्स घुमाएगी। इसकी शुरुआत होगी मुंबई से, फिर यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका, कोरिया, जापान... मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूँ मगर, अब तक सिर्फ इसके बारे पढ़ा है। मैंने पूरी रिसर्च करके ही जाऊंगी।
मोना ने जाते-जाते हमें यह भी बताया कि उनके पर्स में कौन सी पांच चीज़ें हमेशा रहती हैं। और ये चीज़ें हैं, सैनेटायज़र, उनका फ़ोन, घर की चाभी, पैसे और एक पॉकेट परफ्यूम!
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों