How To Clean Matka For Cold Water: मटके का पानी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। मिट्टी का मटका पानी को नेचुरल तरीके से ठंडा करता है। गर्मियों के मौसम में लोग इसे इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा मानते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो मटके का पानी पीने से इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रहते हैं। इस पानी को पीने से डाइजेशन भी बेहतर होता है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ने लगता है, लोग पुराने मटकों को धोकर इस्तेमाल करने लगते हैं। हालांकि, इस दौरान अगर आपने छोटी-सी भी गलती की, तो आपको मटका बेकार हो सकता है। इससे मटके से ठंडा पानी नहीं मिलेगा। अगर आप भी इस गर्मी में अपना पुराना मटका धोने की तैयारी में हैं, तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी।
कई बार पुराने मटके को धोने के बाद भी उससे पानी सही तरह से ठंडा नहीं हो पाता। असल में मटका धोते हुए, लोग कुछ कॉमन गलतियां करते हैं, जिससे पानी सही से ठंडा नहीं होता। अगर आपके मटके में भी पानी सही से ठंडा नहीं होता है, तो आपको इसे साफ करने का सही तरीका जान लेना चाहिए। आइए जानें, मेरे मटके में पानी ठंडा क्यों नहीं हो रहा है? मटके को साफ करते हुए क्या नहीं करना चाहिए?
यह भी देखें- How To Clean Matka: इन तरीकों से साफ करेंगे मिट्टी का मटका, तो हमेशा फ्रेश और ठंडा रहेगा पानी
अगर आपके पुराने मटके ने पानी को ठंडा करना बंद कर दिया है, तो आपको उसे फिर से नए जैसा बनाने के लिए सबसे पहले मटके को पानी में भिगोकर 24 घंटे के लिए रख दें। अब नमक, बेकिंग सोडा और विनेगर को मिक्स करके इनका एक गाढ़ा-सा घोल बना लें। इसे घोल को एक स्क्रबर पर लगाकर मटके के बाहरी हिस्से को साफ करें। ध्यान रहे आपको केवल बाहर की ही सफाई करनी है। अंदर हाथ ना डालें।
मटके को साफ करते हुए, लोग उसके अंदर हाथ डाल देते हैं। आपको यह गलती बिल्कुल नहीं करनी है। वायरल वीडियो में बताया गया है कि मटके में हाथ डालकर सफाई करने से पानी ठंडा नहीं होता। मटके की अंदर से सफाई करने के लिए सॉल्ट वॉटर डालें। सॉल्ट वॉटर को मटके को घुमा-घुमाकर अंदर फैला लें। बिना अंदर हाथ डाले ही सब काम करें।
आखिरी स्टेप में आपको मटके को रेत के ऊपर रखना है। इसके लिए एक प्लेट में रेत रखें। इस पर पानी डालें और इसी पर मटके को रख दें। मटके में पानी डालने के बाद, पानी में कॉपर या सिल्वर का एक सिक्का डाल दें। मटके को एक गीले सूती कपड़े से कवर कर लें। इन सभी स्टेप्स के साथ आपका मटका खूब ठंडा पानी देगा।
यह भी देखें- How To Get Cool Water In Matka: मटके का पानी फ्रिज की तरह 24 घंटे रहेगा ठंडा, जरूर आजमाएं ये 2 तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।