How To Clean Matka: इन तरीकों से साफ करेंगे मिट्टी का मटका, तो हमेशा फ्रेश और ठंडा रहेगा पानी

Natural Ways To Clean Matka: गर्मियों में जब तपती धूप और लू से राहत चाहिए होती है, तब मिट्टी के मटके का पानी सबसे बेहतरीन विकल्प होता है। यह न केवल नेचुरल तरीके से पानी को ठंडा रखता है, बल्कि शरीर की गर्मी को भी शांत करता है और हेल्थ को भी बेहतर बनाता है।
image

How To Keep Water Fresh In Matka: कहते हैं मिट्टी मटका पानी पीने के लिए सबसे अच्छा होता है। यह भीषण गर्मी में पानी को ठंडा रखता है। इतना ही नहीं, इससे आपका स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है। मटके का पानी न सिर्फ शरीर को ठंडक देता है, बल्कि इससे डाइजेशन भी बेहतर होता है और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर मटका सही तरीके से साफ और मेंटेन न किया जाए, तो यही सेहतमंद पानी आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है? जी हां, गंदे मटके में बैक्टीरिया, फंगस और कीड़े पनप सकते हैं, जिससे पानी की क्वालिटी खराब हो जाती है।

इससे पेट से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं इसलिए, यह जानना बेहद जरूरी है कि मटके को किस तरह से साफ किया जाए, ताकि वह लंबे समय तक टिके और उसका पानी हर बार उतना ही शुद्ध और ठंडा रहे।

आइए जानें कुछ आसान घरेलू तरीके, जिनसे आप अपने मटके को साफ भी रख सकते हैं और हर दिन ताजगी भरा ठंडा पानी भी पा सकते हैं।

मटके की सफाई क्यों है जरूरी?

why cleaning matka is important

जैसे हमने आपको बताया कि मटका साफ न रहे, तो एक वक्त के बाद उसमें बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं। मटके में काई भी लग सकती है। ऐसे में मटका खराब हो सकता है। अगर आप पानी साफ और ठंडा चाहते हैं, को मटके की डीप क्लीनिंग भी अति आवश्यक है।

मटका साफ करने के नेचुरल तरीके-

अगर मटका गंदा हो, तो उसका पानी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए, मटके की नियमित सफाई बेहद जरूरी है। आइए जानें कुछ असरदार नेचुरल क्लीनिंग तरीकों के बारे में-

1. बेकिंग सोडा से करें डीप क्लीनिंग

बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लीनर है जिसमें एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। यह मटके में जमी पुरानी परत को हटाने और दुर्गंध दूर करने में बेहद असरदार है।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा को 1 लीटर गुनगुने पानी में अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस घोल को मटके के अंदर डालें और ब्रश या स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह से रगड़ें।
  • बाहर की सतह को भी इसी घोल से साफ करें।
  • 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें और कुछ देर धूप में सूखने दें।

2. नीम का पानी

नीम में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो मटके को डीप क्लीन करने और गंध को दूर करने में मदद करती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • 10-15 नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और ठंडा कर लें।
  • इस नीम के पानी को मटके में डालें और उसे अच्छी तरह से हिलाएं।
  • लगभग 10 मिनट के लिए पानी को अंदर ही रहने दें ताकि कीटाणु खत्म हो जाएं।
  • फिर ताजे पानी से अच्छी तरह धोकर कुछ देर धूप में रखें।
  • इससे मटके में पनपने वाली फफूंद पूरी तरह से खत्म होगी।

3. नमक का स्क्रब

use namak scrub to clean matka

नमक एक प्राचीन घरेलू उपाय है, जो स्क्रबिंग में बेहद असरदार होता है और मटके की सतह से जमी हुई परत, बदबू और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • मोटा नमक लें और उसे थोड़े से पानी से गीला कर लें।
  • इस नमक से मटके की अंदर और बाहर की सतह को स्क्रब करें।
  • हल्के हाथों से रगड़ते हुए पुरानी परतें और गंध को हटाएं। बाद में मटके को ताजे पानी से अच्छे से धो लें।
  • नमक मटके की मिट्टी को नुकसान पहुंचाए बिना उसे फ्रेश और क्लीन बनाएगा।

4. विनेगर का प्रयोग

सफेद सिरका यानी विनेगर एक नेचुरल डिओडराइजर और डिसइंफेक्टेंट है। यह मटके से बदबू और बैक्टीरिया हटाने में बेहद असरदार होता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • ½ कप सफेद सिरका लें और उसे मटके में डाल दें।
  • 1-2 घंटे तक मटके को इसी तरह छोड़ दें।
  • फिर एक मुलायम ब्रश या स्क्रबर से अंदर की सतह को साफ करें।
  • आखिर में ताजे पानी से अच्छी तरह धो लें और धूप में सूखा लें।
  • सिरका न सिर्फ गंध हटाएगा, बल्कि कीटाणुओं को भी खत्म करेगा।

5. गुनगुना पानी और नींबू का कॉम्बिनेशन

नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड एक नैचुरल क्लीनिंग एजेंट है, जो मटके की अंदरूनी सतह से दाग, गंदगी और फंगस हटाता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

  • 1-2 नींबू का रस निकालें और उसे गुनगुने पानी में मिलाएं।
  • इस घोल को मटके में डालें और कुछ मिनटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर किसी मुलायम कपड़े या ब्रश से साफ करें।
  • बाद में साफ पानी से धोकर कुछ देर खुली धूप में सुखाएं।

मटके की सफाई कब और कितनी बार करनी चाहिए?

which-matka-best

हर 7-10 दिन में एक बार सफाई करें:

यदि आप रोजाना मटके का पानी पीते हैं तो उसे हफ्ते में कम से कम एक बार बेकिंग सोडा, नीम के पानी या नमक से साफ करना जरूरी है। यह उसके अंदर बैक्टीरिया या फंगस बनने से रोकता है।

हर सीजन की शुरुआत में डीप क्लीनिंग करें:

मौसम बदलते समय यानी गर्मी शुरू होने से पहले और मानसून आने से पहले मटके की एक बार डीप क्लीनिंग करना जरूरी है। इससे पुराने मौसम की धूल-मिट्टी या किसी भी तरह की जमी हुई परत हटाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में मटका खरीदने से पहले ध्यान रखें ये 4 जरूरी बातें, वरना नहीं मिलेगा ठंडा पानी

मटके को लंबे समय तक खराब होने से कैसे बचाएं?

how to clean clay pot

  • मटके को सीधे धूप में रखने से उसमें दरारें आ सकती हैं और उसकी मिट्टी की ठंडक क्षमता भी कम हो जाती है। इसलिए उसे हमेशा छांव में रखें, जैसे रसोई के कोने में या किसी शेड के नीचे।
  • जब मटका खाली हो जाए तो उसे खुला न छोड़ें, क्योंकि उसमें धूल, कीड़े या बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं। बेहतर है कि मटके के ऊपर हमेशा एक साफ ढक्कन रखें।
  • नया मटका लाने के बाद तुरंत उसमें पानी न भरें। पहले उसे अच्छे से धो लें। फिर 24 घंटे तक उसमें पानी भरकर रखें और वह पानी फेंक दें। इससे मिट्टी की कच्ची गंध और किसी भी तरह के मिट्टी के कण हट जाते हैं।
  • मटके को कभी पूरी तरह सूखने न दें। अगर आप कुछ दिन के लिए मटका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तब भी उसे थोड़े पानी के साथ रखें ताकि उसकी मिट्टी में नमी बनी रहे और दरार न पड़े।

अगर आप चाहते हैं कि मटका लंबे समय तक चले और उसका पानी ताजा रहे, तो इन उपायों को आजमाकर देखें। ये आसान, सटीक और सस्ते तरीके मटके की शेल्फ लाइफ बढ़ाएंगे।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP