हिमाचल प्रदेश और लद्दाख की सीमा पर स्थित शिंकुला पास तक पहुंचना किसी रोमांच से कम नहीं है। ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने बताया कि ऊंचाई पर होने की वजह से यहां ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे यह सफर शारीरिक रूप से कमजोर यात्रियों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यहां तक की यात्रा केवल रोड ट्रिप के जरिए ही की जा सकती है, और रास्ते में आपको कई धूल-मिट्टी से भरी, कच्ची और उबड़-खाबड़ सड़कों का सामना करना पड़ता है। फिर भी, यह जगह कितनी भी कठिनाइयों से भरी हुई हो, लेकिन ट्रैवल प्रेमियों को रोक नहीं पा रहीं। आज की महिलाएं भी अकेले शिंकुला टॉप तक का सफर पूरा कर रही हैं। उन्होंने ऐसी कई महिलाओं को देखा जो अकेले इस सफर पर आईं थी। ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सिमर राजपूत ने हाल ही में मनाली से शिंकुला टॉप तक का सफर अकेले पूरा किया। उन्होंने यह चुनौतीपूर्ण यात्रा कैसे की और कितना खर्च आया ,इन सभी के बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।
यह दर्रा हिमाचल प्रदेश और लद्दाख की सीमा पर स्थित है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी ऊंचाई कितनी अधिक होगी। यह दर्रा हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ता है। अगर आप शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, तो यहां जाने का प्लान टालना ही बेहतर होगा। इसकी वजह यह है कि इतनी ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां हर सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं होती। ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने बताया कि शिंकुला दर्रे की यात्रा अधिकतर लोग मनाली से ही शुरू करते हैं। उन्होंने भी अपनी यात्रा मनाली से ही शुरू की थी। यह दर्रा लगभग 5,091 मीटर, यानी 16,703 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने अपना सफर मनाली से शुरू किया, जो केलोंग होते हुए आगे बढ़ा। मनाली से केलोंग तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। इसके बाद अगला पड़ाव था केलोंग से दारचा तक का सफर। यह रास्ता थोड़ा कठिन लग सकता है, क्योंकि दारचा के बाद की सड़कें काफी हद तक टूटी-फूटी और कच्ची हैं। हालांकि, केलोंग से दारचा की दूरी लगभग 31 किलोमीटर है, जिसे एक घंटे में तय किया जा सकता है।
गर्मियों में यह यात्रा आसान होती है, लेकिन सर्दियों में यह सफर चुनौतीपूर्ण बन जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी होती है। दारचा से आगे यात्रा रारिक गांव होते हुए जारी रहता है, जिसके बाद शिंकुला पास की चढ़ाई शुरू होती है।
इसे भी पढ़ें- बिहार से कैसे कर सकते हैं लद्दाख ट्रिप पूरा, ट्रैवल इन्फ्लुएंसर से जानें अकेले यात्रा करने पर कितना आया खर्च
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सिमर बताती हैं कि शिंकुला टॉप तक बाइक से पहुंचने का सफर काफी चुनौतीपूर्ण है। यह रास्ता खड़ी चढ़ाई और तीखे ढलानों से होकर गुजरता है, इसलिए अगर आपकी बाइक की हालत अच्छी नहीं है, तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सफर के दौरान रास्ते में खाने-पीने के स्टॉल बहुत कम मिलते हैं। अगर आप सोचते हैं कि एक स्टॉल छोड़कर आगे कहीं बैठ जाएंगे, तो ऐसा जरूरी नहीं है, क्योंकि कई किलोमीटर तक आपको कोई दूसरी दुकान या रुकने की जगह नहीं मिलती।
इसके अलावा, ऊंचाई पर होने की वजह से खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो जाती है। सिमर यह भी सलाह देती हैं कि अगर आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं, तो समय का खास ध्यान रखें। शिंकुला टॉप पर रहने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको दिन में ही वहां से लौटकर नीचे आना पड़ता है, जहां आप रात में रुकने की व्यवस्था कर सकती हैं। इसके साथ ही मनाली ट्रिप प्लान करने वाले लोग यहां जा सकते हैं।
View this post on Instagram
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सिमर बताती हैं कि अगर आप शिंकुला टॉप जैसी कठिन यात्रा पर जा रही हैं, तो सुरक्षा और सुविधा दोनों का खास ध्यान रखना जरूरी है। यात्रा के दौरान आपके पास पानी की बोतल, हल्के-फुल्के स्नैक्स, ठंड के कपड़े, जरूरी दवाइयां और सैनिटरी पैड्स जैसी चीजें जरूर साथ होनी चाहिए। रास्ते में छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहें, ताकि शरीर थका हुआ महसूस न करे और आप ऊंचाई के कारण होने वाली तबीयत खराबी से बच सकें। अगर आप बाइक से यात्रा कर रही हैं, तो सिमर सलाह देती हैं कि चेहरे और शरीर को पूरी तरह से कवर कर लें। इससे न सिर्फ धूल-मिट्टी और धूप से बचाव होता है, बल्कि मौसम के असर से भी सुरक्षा मिलती है।
इसे भी पढ़ें- Hidden Places In Leh Ladakh: लेह लद्दाख की ये अनदेखी जगहें आपको घूमने पर मजबूर कर देंगी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।