मनाली में हनीमून ट्रिप प्लान करने पर कितना आएगा खर्च, जानें

मनाली में रहने के लिए लग्जरी रिसॉर्ट्स से लेकर बजट होमस्टे तक, हर तरह की सुविधा आपको देखने को मिल जाएगी। मनाली की सबसे खास बात यह है कि गर्मी हो या चाहे सर्दी,यहां हर सीजन में अलग ही आकर्षण होता है।
what is honeymoon trip cost in manali

हर साल लाखों कपल्स मनाली को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर चुनते हैं। लेकिन यह बात सच है कि मनाली जैसे ऊंचाई पर बसे हिल स्टेशन में ट्रैवल का बजट समझना आसान नहीं है। अक्सर देखा गया है कि लोग मनाली जाने से पहले केवल बस या टैक्सी से आने-जाने का किराया और होटल में ठहरने का खर्च ही गिनते हैं। उन्हें लगता है कि 3-4 दिन की ट्रिप आराम से तय बजट में निपट जाएगी। लेकिन मनाली पहुंचने के बाद कुल खर्च उनकी सोच से कहीं ज़्यादा निकल जाता है। बजट में घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए ज्यादा खर्च सहना आसान नहीं होता। इसलिए ऐसे लोगों के लिए हम कुछ जरूरी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी मनाली में हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको इन खर्चों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

मनाली में हनीमून मनाने का खर्च

what is honeymoon trip cost in manali1

मनाली में घूमने के कुछ खर्चे ऐसे हैं, जो आपकी जेब से लगने ही वाले हैं। इन खर्चों से आप बच नहीं सकते। जैसे बस से मनाली पहुंचना और होटल लेना। लेकिन अगर आप इन खर्चों को कम करना चाहते हैं, तो आपको इसमें सस्ती चीजें खोजनी होंगी।

मनाली पहुंचने का खर्च

what is honeymoon trip cost in manali55

अगर आप बस से यात्रा कर रहे हैं और आपका बजट कम है, तो आप सार्वजनिक बसों से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। यह एसी बसें नहीं होंगी, लेकिन बजट कम होगा। इन बसों का किराया लगभग 700 रुपये से 800 रुपये तक होता है। अगर आप एसी बस से यात्रा करते हैं, तो बस का खर्च 1500 रुपये तक आता है। ऐसे में एसी बस में सफर करने का प्रति व्यक्ति आने-जाने का खर्च 3 हजार रुपये तक होगा। इस तरहहनीमून ट्रिप का प्लानकरते हिएदो लोगों को बस पर खर्चा 6000 रुपये तक करना होगा।

इसे भी पढ़ें-मई में पत्नी के साथ प्लान कर रहे हैं सरप्राइज ट्रिप, तो 20 हजार के अंदर इस टूर पैकेज से घूम आएं

मनाली में होटल

इसके बाद अगर आप बजट में होटल लेते हैं, तो आपको 1200 से 1500 रुपये में भी आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप महंगे होटल लेते हैं, तो आप 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये भी खर्च कर सकते हैं। अगर आप 5 दिन बजट में होटल लेना चाह रहे हैं, तो कुल रहने का खर्च लगभग 6000 से 8000 रुपये तक आएगा।

मनाली में घूमने का खर्च

what is honeymoon trip cost in manali5

इसके बाद आपको मनाली में घूमने के लिए साधन चाहिए। अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप 5 दिनों के लिए कार भी बुक कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको लगभग 10 हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप कैब नहीं लेना चाहते हैं, तो आप पैदल भी कई जगहों पर घूम सकते हैं। इसके अलावा शेयरिंग साधन भी यहां चलते हैं, जिससे अगर आप 5 दिन घूमते हैं, तो मनाली में घूमने का खर्च लगभग 4000 रुपये से 5000 रुपये तक आ जाएगा।

इसे भी पढे़ें-गर्मियों में हनीमून ट्रिप के लिए भारत की इन लोकेशन पर जाना पड़ सकता है भारी, सोच समझ कर बनाएं ट्रिप प्लान

मनाली में खाने का खर्च

घूमने के बाद आपके खाने का खर्च है। अगर आप बजट वाले रेस्टोरेंट्स और स्टॉल्स से खाना खाते हैं, तो 5 दिन का खाने का खर्च 3500 से 4 हजार रुपये के ऊपर नहीं जाने वाला है।

इस तरह अगर मनाली में 5 दिनों का हनीमून ट्रिप आप प्लान करते हैं, तो 20 हजार रुपये से 25 हजार रुपये में आप यादगार ट्रिप प्लान करके आ सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP