अप्पे पैन में बना सकते हैं ये स्वादिष्ट डिशेज

अप्पे सूजी और सब्जियों के मिश्रण से बनाया जाने वाला एक दक्षिण भारतीय नाश्ता है, जिसे बनाने के लिए अप्पे पैन की जरूरत होती है। बता दें कि आप इस पैन में अप्पे के अलावा ये डिशेज भी बना सकते हैं।

appe pan recipes

अप्पे एक हेल्दी साउथ इंडियन नाश्ता है, जिसे रवा और कुछ सब्जियों को मिक्स करके बनाया जाता है। हेल्दी होने के कारण इसे कोई भी खा सकता है। अप्पे हेल्दी तो है, लेकिन इस डिश को बनाने के लिए अप्पे पैन की जरूरत होती है। अप्पे पैन को लेकर बहुत-सी महिलाएं ये सोचती हैं कि इसमें अप्पे बनाने के अलावा हम इसका क्या करेंगे। इसका कोई दूसरा उपयोग नहीं होता होगा। ऐसे में आपकी गलतफहमी को दूर करते हुए बता दें कि आप अप्पे पैन में अप्पे के अलावा 50 से भी ज्यादा डिशेज बना सकते हैं। आइए जानते हैं उन डिशेज के बारे में जिसे आप बहुत ही आसानी से अप्पे पैन में बना सकती हैं।

अप्पे पैन में बनाएं चीला

वैसे तो आप चीला को साधारण पैन में भी बना सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो गुड़ से बनने वाले मीठा चीला को अप्पे पैन में भी बना सकती हैं। अप्पे पैन में चीला या दूसरी रेसिपी बनाने का एक फायदा यह भी है कि आप डिशेज को परफेक्ट शेप में बना सकते हैं। चीला बनाने के लिए पैन में तेल या घी लगाएं और स्पून की मदद से इसमें बैटर डालें। स्पैटुला से चीला को दोनों तरफ पलटकर सेंक लें और गरमा- गरम चीला का मजा लें।

अप्पे पैन में बना सकते हैं केक

appe pan recipes in hindi

अभी तक आप सभी ये जान गए होंगे कि केक को आप न सिर्फ माइक्रोवेवया ओवन में बना सकते हैं, बल्कि कुकर, पैन, इडली मेकर और अप्पे पैन में भी बना सकती हैं। अप्पे पैन में केक बनाने के लिए पैन में पहले तेल लगाएं फिर उसमें केक का बैटर डालकर बेक होने दें। कुछ देर में आपका केक बेक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें : महंगे इलायची के बजाए इन चीजों से बढ़ाएं खाने का स्वाद

अप्पे पैन में बनाएं इडली और ढोकला

sweet recipes in appe pan

अप्पे पैन में आप बहुत ही आसानी से इडली और ढोकला (ढोकला रेसिपी) भी बना सकती हैं। वैसे तो लोग ढोकला को थाली या प्लेट में बनाते हैं, ऐसे में आप इसे अप्पे पैन में भी बना सकती हैं। पैन में बनाने के लिए थोड़ा तेल लगाएं और बैटर डालकर कुक करें।

अप्पे पैन में बनाएं स्वादिष्ट बाटी

recipes in appe pan

क्या आप जानती हैं कि डायरेक्ट आंच में रोटी सेकने के बजाए अप्पे पैन में भी बाटी रोटी बना सकते हैं। अप्पे पैन को पहले थोड़ा प्रीहीट करें और उसमें बाटी डालकर सेकने के लिए रखें। बाटी (बाटी कैसे बनाएं) में घी लगाएं और पलटा कर अच्छे से सेक लें। आपका बाटी फटाफट बिना जले तैयार है।

इसे भी पढ़ें : मैसूर पाक समेत ये मिठाइयां हुई दुनिया के बेस्ट स्वीट्स की लिस्ट में शामिल

अप्पे पैन में आप बहुत ही आसानी से इन चीजों को बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP