Famous Valley: मध्य प्रदेश की लोटस वैली घूमने के बाद हिमाचल और उत्तराखंड को भूल जाएंगे

Lotus Valley Or Lake: मध्य प्रदेश में स्थित लोटस वैली घूमने के बाद वैली ऑफ फ्लावर, जुकोऊ वैली, पार्वती वैली या नुब्रा वैली घूमना भूल जाएंगे। 

 

lotus valley or lake indore must to visit

Madhya Pradesh Places: भारत में स्थित सबसे खूबसूरत और सबसे चर्चित वैली की बात होती है, तो वैली ऑफ फ्लावर, जुकोऊ वैली, पार्वती वैली या नुब्रा वैली का नाम जरूर लिया जाता है।

लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि मध्य प्रदेश के सबसे बेहतरीन शहर में भी एक वैली है जिसे देखने के बाद आप अन्य वैली को भूल जाएंगे तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

मध्य प्रदेश में स्थित लोटस वैली या घाटी किसी जन्नत से कम नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको लोटस वैली के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको यह भी बताने जा रहे हैं कब और कैसे लोटस वैली (लोटस झील) घूमने के लिए जा सकते हैं।

कहां है लोटस वैली या घाटी? (Where Is Lotus Valley Or Lake)

Where Is Lotus Valley Or Lake

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मध्य प्रदेश के किस शहर में लोटस वैली मौजूद है। आपको बता दें कि लोटस घाटी/झील देश के सबसे साफ-सुथरा शहर इंदौर में मौजूद है। यह इंदौर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद गुलावट गांव में स्थित है। इसलिए कई लोग लोटस वैली को गुलावट वैली या घाटी के नाम से भी जानते हैं। लोटस झील करीब 300 एकड़ में फैली है। यह एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली के रूप में भी फेमस है।

इसे भी पढ़ें:Hill Stations Around Mathura: जन्माष्टमी पर मथुरा जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें

लोटस वैली की खासियत (Why Lotus Valley Is Famous)

Why Lotus Valley Is Famous

लोटस वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। जब 300 एकड़ में फैली लोटस झील में करोड़ों कमल के फूल खिलते हैं, तो दृश्य को सिर्फ और सिर्फ निहारने का ही मन करता है। कहा जाता है कि इस झील में हर साल कई किसान कमल के फूलों की खेती भी करते हैं और यहां के कमल के फूल देश के हर कोने से बेचे जाते हैं।

लोटस वैली में हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर का अहसास (Gulawat Lotus Valley)

Gulawat Lotus Valley

हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर जैसी जगहों की तरह खूबसूरती समेटे लोटस वैली किसी जन्नत से कम नहीं है। स्थानीय पर्यटक लोटस वैली की खूबसूरती को वैली ऑफ फ्लावर से भी तुलना करते हैं। इस खूबसूरत झील के पास एक खूबसूरत बांस का बगीचा भी मौजूद है। (वैली ऑफ फ्लावर)

आपको बता दें कि झील के किनारे-किनारे कई पर्यटक और किसान घूमते हुए नजर आ जाएंगे। कहा जाता है कि लोटस झील की खूबसूरती मानसून के समय चरम पर होती है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी आपका मन मोह लेगा।

लोटस वैली प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है (Pre Wedding Shoot In Indore)

लोटस घाटी को इंदौर में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है। यहां सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के हर कोने से कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि झील के किनारे झूले बनाए गए हैं जहां फोटोशूट करवा सकते हैं। इस खूबसूरत झील के पास एक ब्रिज का निर्माण भी किया गया है जहां से लोटस वैली की खूबसूरती देखते ही बनती है।

इसे भी पढ़ें:Indore Travel: खूबसूरती की मिसाल हैं इंदौर के आसपास छिपी हुई ये बेहतरीन जगहें

लोटस घाटी कैसे पहुंचें? ( How To Reach Lotus Valley, Indore)

How To Reach Lotus Valley, Indore

लोटस वैली पहुंचना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी हिस्से से इंदौर पहुंचकर आसानी से लोटस वैली पहुंच सकते हैं। इंदौर रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या कैब लेकर गुलावट गांव पहुंच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत झील यशवंत सागर तालाब के बैक वॉटर में लोटस घाटी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP