Lohri Long Weekend पर 1 दिन छुट्टी लेकर 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं ट्रिप

Lohri Long Weekend Plan: अगर आप भी घूमने का शानदार मौका तलाश रहे हैं, तो लोहड़ी के खास मौके पर 1 या 2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
image

Lohri Long Weekend Date And Trip Plan: नई-नई जगहों पर घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वे अपनी पसंदीदा या नई जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं।

घूमने के मामले में एक घुम्मकड़ के लिए सभी दिन बराबर होते हैं, लेकिन कामकाजी लोग अपने काम के चलते घूम नहीं पाते हैं। इसलिए कामकाजी लोगों को घूमना होता है, तो वीकेंड में फिर लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं।

अगर आपसे यह बोला जाए कि लोहड़ी के मौके पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? अगर आप छुट्टी नहीं भी लेते हैं, तब भी 4 दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे एक घुमक्कड़ से लेकर कामकाजी लोग लोहड़ी के मौके पर सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

लोहड़ी लॉन्ग वीकेंड (Lohari Long Weekend)

Lohari Long Weekend

अगर आप लोहड़ी के मौके पर 10 या 11 जनवरी से लेकर 14-15 जनवरी तक घूमने का शानदार लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेनी होगी। लोहड़ी के साथ-साथ मकर सक्रांति की छुट्टी भी एड कर सकते हैं।

लोहड़ी के दौरान पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए आप 10 जनवरी या 15 जनवरी में से किसी एक दिन ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं और पूरे 5 दिनों तक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए तारीख के माध्यम से समझते हैं-

इसे भी पढ़ें:2025 में कब और कौन से महीने में घूमने जाएं, यहां देखें अगले साल के सभी लॉन्ग वीकेंड

लोहड़ी लॉन्ग वीकेंड तारीख (Lohari Long Weekend Dates)

  • 10 जनवरी- शुक्रवार- ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।
  • 11 जनवरी शनिवार (वीकेंड छुट्टी)
  • 12 जनवरी- रविवार (वीकेंड छुट्टी)
  • 13 जनवरी- सोमवार (लोहड़ी की छुट्टी)
  • 14 जनवरी- मंगलवार (मकर सक्रांति की छुट्टी)
  • 15 जनवरी- बुधवार- ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।

इस तरह, अगर आप 10 जनवरी या फिर 15 जनवरी में से किसी एक दिन भी ऑफिस से छुट्टी लेते हैं, तो आपको पूरे 5 दिनों तक घूमने का मौका मिल जाएगा। लोहड़ी के मौके पर देश की कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

लोहड़ी पर घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Lohari)

Best Places To Visit In Lohari

देश में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप अपने अंदाज में लोहड़ी सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसके लिए आप पंजाब का रुख कर सकते हैं। आइए कुछ चर्चित जगहों के बारे में जानते हैं।

अमृतसर में लोहड़ी (Lohari In Amritsar)

देश में किसी शानदार और खूबसूरत जगह लोहड़ी सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पंजाब के अमृतसर ही पहुंचते हैं। लोहड़ी के मौके पर अमृतसर के हर चौक और चौहरे पर रौनक देखने को मिलती है। अमृतसर की कई जगहों पर लोहड़ी के मौके पर कार्यक्रम भी आयोजन होते हैं। यहां आप गोल्डन टेम्पल से लेकर अटारी बॉर्डर को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:West India Travel: जनवरी खत्म होने से पहले देश के पश्चिमी भाग में स्थित इन टॉप क्लास जगहों को एक्सप्लोर कर आएं

चंडीगढ़ में लोहड़ी (Lohari In Chandigarh)

Lohari In Chandigarh

पंजाब के सबसे खूबसूरत और हाईटेक शहर की बात होती है, तो चंडीगढ़ उस लिस्ट में सबसे ऊपर होता है। इस शहर में लोहड़ी से लेकर मकर सक्रांति सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के लोग ही पहुंचते हैं। लोहड़ी के मौके पर चंडीगढ़ खूब रौनक देखने की मिलती है।

पटियाला में लोहड़ी (Lohari In Patiala)

Lohari In Patiala

अमृतसर और चंडीगढ़ के अलावा आप पंजाब के पटियाला में भी लोहड़ी का त्योहार सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस शहर में लोहड़ी के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम होते हैं, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं। पटियाला में लोहड़ी सेलिब्रेट करने के बाद आप काली माता मंदिर, शीश महल, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब और मोती बाग महल जैसे चर्चित स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP