केरल जिसे भारत में सबसे सुकून वाली जगहों में से एक माना जाता है। इस स्वर्गीय भूमि में घूमने के लिए कई हिल स्टेशन, बैकवाटर, समुद्र तट और वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहें है। अगर आप यहां घूमने गए हैं और समझ नहीं आ रहा है, तो स्कूटी लेकर गांवों की तरफ निकल पड़ें।
केरल में घूमने के लिए आपको किसी टूरिस्ट प्लेसि की तलाश नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि पूरा शहर ही आपको आकर्षक लगेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको केरल की कुछ छिपी हुई जगहों के बारे में जानकारी देंगे, जहां एक बार गए, तो आपको बार-बार जाने का मन करेगा।
कुट्टनाड
कुट्टनाड जिसे अपनी कृषि क्षेत्र के लिए जाना जाता है। जिसमें चावल को सबसे महत्वपूर्ण कृषि उत्पाद माना जाता है। यहां अगर आप पार्टनर के साथ स्कूटी पर सैर करते हैं, तो आपको प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। यहां के गांव र फोटोग्राफरों और पक्षी देखने वालों के लिए एक स्वर्ग हैं।
कुट्टनाड को केरल के चावल का कटोरा नाम से बुलाया जाता है। यहां अलग-अलग तबके के लोगों से आप बात कर सकते हैं। इस जगह की सुंदरता के बारे में आपको लोगों से बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Kerala Champakulam Boat Race 2024: केरल में बोट रेस देखने का बना रहे हैं प्लान, तो जानें इससे जुड़ी रोचक बातें
वागामोन
बारिश में ये जगह आपको देश के सबसे खास जगहों में से एक लगेगी। ठंडा मौसम, हरे-भरे पेड़, तेज हवा और पार्टनर का साथ वाकई आपको रोमांटिक होने का अहसास करवाएगा। यहां आप जिपलाइन और सफाई जैसी चीजें भी कर सकते हैं। लेकिन आप केरल की छिपी हुई जगहें देखना चाहते हैं, तो आपको गावों की तरफ जाना चाहिए। यहां आपको शांत और स्वच्छ वातावरण के साथ सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।केरल में घूमने के लिए अच्छी जगह बहुत हैं।
इसे भी पढ़ें- केरल में 3 दिनों तक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस तरह करें 15 हजार में ट्रिप पूरा
पलाई गांव
अगर आपको अपने पार्टनर के साथ भीड़-भाड़ से दूर किसी जगह पर अकेले प्रकृति का नजारा देखना है, तो आप इस गांव में जा सकते हैं। यहां आपको प्राकृतिक सौन्दर्य का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। यह गांव मीनाचिल नदी के किनारे स्थित है। अगर आप स्कूटी या बाइक पर हैं, तो घूमने आ सकते हैं। हालांकि आप यहां आने के लिए समय पर निकलें, क्योंकि आपको होटल मिलने में परेशानी हो सकती है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों