सावन में पहुंचें कोतिलिंगेश्वारा मंदिर, जहां मौजूद हैं लगभग 1 करोड़ शिवलिंग और 108 फीट लम्बी मूर्ति

दक्षिण-भारत में मौजूद कोतिलिंगेश्वारा स्वामी मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र शिव मंदिरों में से एक है।

abot kotilingeshwara temple

महाशिवरात्री का दिन और भक्तों की भीड़ ये दर्शाती है कि आज भी भोले शंकर सबके लिए प्रिय बने हुए हैं। ब्रम्हा, विष्णु और महेश यानि भोले शंकर को ब्रम्हांड के निर्माता और पालनहार के रूप में पूजा जाता है। पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में भगवान शिव को महाकाल, महादेव, महाकालेश्वर, संभु, नटराज, भैरव और आदियोगी आदि नामों से जाना जाता है। इन्हीं में से एक है 'श्री कोतिलिंगेश्वारा स्वामी मंदिर' जो कर्नाटक के कोलार जिले के कमसमंद्रा गांव में स्थित है।

आज इस लेख में हम आपको कोतिलिंगेश्वारा स्वामी मंदिर के बारे में और भी करीब से बताने जा रहे हैं। इस लेख में ये भी बतायेंगे कि आखिर 1 करोड़ शिव लिंग लगाने की क्या वजह हो सकती है!आइए जानते हैं इस मंदिर को और भी करीब से।

कोतिलिंगेश्वारा स्वामी मंदिर का इतिहास

kotilingeshwara temple history south india INSIDE

कई लोगों का यह मानना है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण संभा शिव मूर्ति और उनकी पत्नी वी रुक्मिणी ने लगभग साल 1980 के आसपास करवाया था। कहा जता है कि शुरुआत में इस जगह पहले पांच शिवलिंग फिर एक सौ एक शिवलिंग और फिर एक हज़ार एक और ऐसे ही करते-करते आज यहां लगभग 1 करोड़ शिवलिंग स्थापित हैं। हालांकि वर्ष 2018 में संभा शिव मूर्ति यानि स्वामी जी का निधन हो गया है तब से यहां मौजूद अन्य अधिकारी शिवलिंग लगाते रहे हैं। कहा जाता है कि स्वामी जी चाहते थे कि यहां करोड़ों शिवलिंग की स्थापना हो।

इसे भी पढ़ें:कर्नाटक जाने की हैं तैयारी तो इन चीजों का लुफ्त जरूर उठाएं

क्या है मान्यता?

kotilingeshwara temple history shivling INSIDE

इस मंदिर को लेकर कई मान्यता है लेकिन, अगर सबसे अधिक किसी मान्यता की चर्चा होती है तो वो है कि 'कहा जाता है कि भगवान इंद्रा ने गौतम ऋषि के शाप से मुक्‍त होने के लिए यहां पर शिवलिंग की स्‍थापना की थी'। इसके बाद इस जगह को समूचे भारत में कोटिलिंगेश्‍वर के नाम जाने जाना लगा। कहा जाता है कि कोई भी भक्त अपने नाम का शिवलिंग यहां स्थापित कर सकता है।(नदी के भीतर मौजूद हैं हजारों शिवलिंग)

मंदिर का आकार शिवलिंग के रूप

kotilingeshwara temple history karnatak INSIDE

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ति के रूप में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 108 फिट है। कहा जाता है कि अगर को भी शिव भक्त इस मंदिर परिसर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो वो 1 फीट से लेकर 3 फीट तक के शिवलिंग को अपने नाम से स्थापित करवा सकते हैं। महाशिवरात्री के दिन यहां लाखों भक्तों की भीड़ अचम्‍भे में डाल देती हैं। कहा जाता है कि महाशिवरात्री के दिन श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख से आधिक तक पहुंच जाती है। मान्यता है कि यहां के वृक्षों पर पीले धागे को बांधने से भी मनोकामना पूरी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें:साउथ में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कर्णाटक का बदामी आपके लिए है बेस्ट

11 अन्य प्रमुख मंदिर

kotilingeshwara temple history travel INSIDE

यहां कोटिलिंगेश्वर मंदिर प्रसिद्ध तो है ही साथ में मुख्य मंदिर के अलावा 11अन्य मंदिर भी बेहद प्रसिद्ध है। इन 11 मंदिरों में ब्रह्माजी, विष्णुजी, राम-लक्ष्मण-सीता और वेंकटरमानी स्वामी आदि इस परिसर में मुख्य मंदिर है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Embed Code:

Image Credit:(@atmanirvana.com,static2.tripoto.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP