किचन को बनाना है खास तो इस्तेमाल करें यह प्लेड एसेसरीज

किचन में प्लेड स्टाइल काफी अच्छा लगता है। आप इन प्लेड एसेसरीज की मदद से अपनी किचन को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।

kitchen tips main

किचन घर का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। खासतौर से, महिलाओं का तो घर के इस हिस्से से एक अटूट नाता है। ऐसे में वह किचन डेकोर पर खास ध्यान देती हैं। वैसे तो किचन को खूबसूरत बनाने के लिए आप प्लांट्स से लेकर कई तरह के डेकोरेटिव आइटम्स का सहारा लेती होंगी। लेकिन इसके अलावा भी आप कुछ छोटी-छोटी चीजों की मदद से अपनी किचन को यूनिक लुक दे सकती हैं। मसलन, प्लेड डिजाइन किचन में काफी बेहतरीन लगता है। यह आपकी किचन को काफी हद तक ट्रांसफॉर्म कर देता है और इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। किचन की कई एसेसरीज प्लेड डिजाइन में मिलती हैं, जिसकी मदद से आप अपनी किचन को काफी ब्यूटीफुल बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ किचन प्लेड एसेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

प्लेड डिजाइन नैपकिन

kitchen tips inside

अगर आप अपनी किचन को ग्रो ग्रीन आधार पर सजाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कागज के बजाय फैब्रिक नैपकिन का विकल्प चुन सकती हैं। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं और आप इन्हें कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, किचन में कैबिनेट पर कागज बिछाने की जगह इन नैपकिन को यूज करें। इसके अलावा क्लीनिंग के लिए यहां तक कि डाइनिंग टेबल पर भी इन प्लेड डिजाइन नैपकिन को चुना जा सकता है।

प्लेड एप्रन

kitchen tips inside

जब किचन एसेसरीज की बात हो तो एप्रन को कैसे भूला जा सकता है। वैसे तो आपको मार्केट में कई कलर व डिजाइन के एप्रन काफी मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप प्लेड डिजाइन थीम पर किचन को सजा रही हैं तो आपको एप्रन में भी प्लेड डिजाइन चुनना चाहिए। यह देखने में बेहद ही एलीगेंट और क्लासी लगता है।

इसे जरूर पढ़ें: छोटे-छोटे कुकिंग टिप्‍स नॉर्मल खाने में भी ला सकते हैं गजब का स्‍वाद

प्लेड पाई प्लेट

kitchen tips inside

किचन में अगर आप स्टाइलिश तरीके से प्लेड एसेसरीज को शामिल करना चाहती हैं तो प्लेड डिजाइन पाई प्लेट को चुनना यकीनन एक काफी अच्छा आईडिया है। यह पाई प्लेट ना सिर्फ आपकी किचन को खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि डाइनिंग टेबल पर भी काफी अच्छे लगते हैं। इस प्लेड डिजाइन में आप रेड एंड ब्लैक कलर को चुन सकती हैं।

प्लेड किचन यूटेंसिल होल्डर

kitchen tips inside

किचन में कई छोटे-छोटे यूटेंसिल्स को रखने के लिए हम होल्डर का इस्तेमाल करती हैं। चूंकि अब आप प्लेड डिजाइन के आधार पर अपनी किचन को सजा रही हैं तो ऐसे में आप सिंपल किचन यूटेंसिल होल्डर को प्लेड डिजाइन किचन यूटेंसिल होल्डर से रिप्लेस करें। यह यकीनन आपकी किचन को एक डिफरेंट लुक देगा।

इसे जरूर पढ़ें: Cooking Tips: महिलाओं की कुकिंग को आसान बना देंगे ये 7 बेस्‍ट किचन टिप्‍स

टेबल रनर

kitchen tips inside

डाइनिंग टेबल पर अगर आप एक एलीगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप प्लेड डिजाइन टेबल रनर को वहां पर यूज कर सकती हैं। यह देखने में बेहद ही क्लासी लगते हैं। इन टेबल रनर की खासियत यह होती है कि आप इसे किसी भी मौसम में और किसी भी ओकेजन में आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। यह हर खास अवसर को कॉम्पलीमेंट करेंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: tasteofhome, freepik, surlatable

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP