हेल्दी रहने के लिए फल व सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इसलिए हर घर में लोग इसे खाते ही हैं। लेकिन इन दिनों जैसे हालात हैं, उसके कारण लोग घरों से कम ही निकलना पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते अधिकतर महिलाएं फल व सब्जियों को एक साथ ही ले आती हैं। जिसके बाद समस्या उत्पन्न होती है इन्हें सही तरह से स्टोर करने की। कुछ घरों में महिलाएं फलों को या तो फ्रिज में स्टोर कर देती है या फिर किचन में पॉलिथिन में यूं ही छोड़ देती हैं, जिसके कारण वह फैले हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं, कई बार तो सही तरह से फलों को स्टोर ना करने के कारण वह जल्दी खराब हो जाते हैं, जिससे आपका नुकसान ही होता है। हो सकता है कि आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ हो। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि फलों को मार्केट से लाने के बाद उन्हें सही तरह से स्टोर किया जाए। साथ ही उससे आपकी किचन आर्गेनाइजेशन भी बेहतर हो। तो चलिए आज हम आपको किचन में फलों को स्टोर करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
अगर आपकी किचन में स्पेस कम है तो दीवार भी आपके फलों को स्टोर करने का सहारा बन सकती हैं। इसके लिए आप बास्केट को वॉल पर लटकाएं। इसके बाद आप बास्केट के अलग-अलग सेक्शन में फल व सब्जियां रख सकती हैं। इस तरह रखी हुई सब्जियों से ना सिर्फ स्पेस कम घिरता है, बल्कि इससे फलों के जल्द खराब होने का खतरा भी नहीं रहता।
इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को अपनाने के बाद आपका फूड लंबे समय तक नहीं होगा खराब
अगर आपके घर में वॉल में भी स्पेस बेहद कम है या फिर आप दीवारों पर कील ठोकना नहीं चाहतीं तो ऐसे में आप फलों को स्टोर करने के लिए ओवर द डोर मेटल बास्केट का सहारा लें। इन्हें आसानी से किसी भी दरवाजे पर लगाया व उतारा जा सकता है। इसके लिए आपको कहीं पर भी कील आदि लगाने की जरूरत नहीं है। यह फलों को स्टोर करने का सच में एक बेहद ही अमेजिंग आईडिया है।
अगर आप किचन से बाहर फलों को रखने का विचार बना रही हैं तो ऐसे में आपको फ्रूट स्टैंड में फलों को स्टोर करना चाहिए। थ्री लेयर के इस स्टैंड में आप कई तरह के फलों को आसानी से रख सकती हैं। इसे आप अपने बेडरूम या लिविंग रूम में सोफा के साइड्स में आसानी से रख सकती हैं। इस तरह फल रखने का एक लाभ यह भी है कि इससे आप फलों का सेवन अधिक करेंगे।
अगर आप फलों को किचन में कुछ इस तरह स्टोर करना चाहती हैं कि वह देखने में भी खूबसूरत लगे तो आप इस आईडिया की मदद लें। इसके लिए आप थ्री लेयर हैंगिंग बास्केट को किचन में लटकाएं और वहां पर कलरफुल फल रखें।
इसे भी पढ़ें: वैक्यूम सीलर के बिना भी इस तरह फूड को करें seal
अगर आपके किचन के काउंटरटॉप में अच्छी जगह है तो आपको फलों को स्टोर करने के लिए इसी आईडिया की मदद लेनी चाहिए। आप एक टू या थ्री लेयर वुडन बास्केट तैयार करवाएं और फिर उसमें फल रखें। इसके साथ ही आप बास्केट की लेबलिंग भी कर सकती हैं। यह आपके किचन को आर्गेनाइज करने के साथ-साथ उसे ब्यूटीफुल भी बनाएगा।
तो देर किस बात की, आप भी इन आईडियाज की मदद से अपने किचन में फल व सब्जियों को बेहतरीन तरीके से स्टोर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@architecturaldigest.com,i.pinimg.com,i1.wp.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।