आप में से कई लोगों को मशरूम बहुत पसंद होगा। यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है उतना ही गुणकारी भी है। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे मशरूम के बारे में बताने वाले हैं। इस मशरूम का नाम गुच्छी है। यह मशरूम कई औषधीय गुणों से भरपूर है। इसका साइंटिफिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेटा है। इसे स्पंज मशरूम के नाम से भी जाना जाता है। यह स्वाद के मामले में बेजोड़ होता है। गुच्छी मशरूम ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में जैसे चंबा, कुल्लू, शिमला, मनाली समेत हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के जंगलों में कुदरती रूप से पाया जाता है।
इस मशरूम में विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन-डी और कुछ जरूरी अमीनो एसिड पाए जाते हैं। इसे खाने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना भी कम होती है। इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन भी पाया जाता है। इन्हीं गुणों के कारण इस मशरूम की केवल भारत में ही नहीं, बल्कि यूरोप, अमेरिका, फ्रांस, इटली और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में भी इसकी भारी मांग है।
इसे ज़रूर पढ़ें-यह है दुनिया के सबसे महंगा आम, कीमत है लाखों में
यह मशरूम बेहद कीमती है। यह बाजारों में 30,000 रुपये प्रति किलो तक बिकता है। इस महंगी और दुर्लभ सब्जी को बड़ी-बड़ी कंपनियां और होटल हाथों-हाथ खरीद लेते हैं। यह सिर्फ ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में मिलता है जिस कारण यह बहुत महंगा है। आपको बता दें कि यह तब ही उगता है जब पहाड़ो पर बर्फ पिघलती है। इसका उत्पादन पहाड़ों पर गिरने वाली बिजली की चमक से होता है। इस कीमती मशरूम की तलाश में कई ग्रामीण शिमला और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों में आ जाते हैं। लेकिन, इस मशरूम को ढूंढना आसान काम नहीं है। इसके लिए पैनी नज़र के साथ-साथ कड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है। इन क्षेत्रों के कई ग्रामीण सुबह से ही गुच्छी की तलाश करते हैं और इन क्षेत्रों के लोगों को गुच्छी के मौसम का बेसब्री से इंतजार रहता है।
इसे ज़रूर पढ़ें- कितना जानते हैं आप विटामिन-बी5 फूड्स के फायदों के बारे में
आपको बता दें कि यह मशरूम प्राकृतिक रूप से फरवरी से मार्च के महीने तक मिलता है। यह कई बिमारियों के इलाज के काम भी आता है। कई बड़े-बड़े होटल खास आर्डर पर इसकी स्पेशल डिश तैयार करते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।