भारत में आज भी खाए जाते हैं ये Lesser Known कबाब, आपने ट्राई किए क्या?

How many types of kebab are there in India: अगर आप कबाब खाने के शौकीन हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिसकी मदद से कबाब का कीमा ज्यादा लजीज बनाया जा सकता है।  

 
know about lesser known kebabs of india in hindi

बकरा ईद की दीवानगी अभी तक खत्म नहीं हुई है, क्योंकि इस दौरान काफी नॉनवेज बनाया जाता है। यह तो आपको पता ही है कि नॉनवेज के लजीज व्यंजनों का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। नॉनवेज की यही खासियत है जिसे एक नहीं बल्कि कई तरह से बनाया जा सकता है।

हालांकि, इसे लोग अपनी पसंद के हिसाब से बनाते हैं जैसे- चिकन, मीट, कबाब, शामी कबाब आदि। हालांकि, चिकन का कोरमा या सब्जी बनाना आसान होता है, लेकिन कई बार हमें कबाब बनाने में दिक्कत होती है। अगर आपके भी कबाब क्रिस्पी नहीं बन पाते या सीक पर वह चिपक नहीं पाते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे कबाब के बारे में बताएंगे जिन्हें बनाना न सिर्फ आसान है, बल्कि पुराने जमाने में उन्हें काफी पसंद भी किया जाता था। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं।

चपली कबाब

Chapli kebab

चपली कबाब कोपश्तून कीमा कबाबभी कहा जाता है और इसमें मटन या चिकन को कीमा करके उसकी पैटी तैयार की जाती है। इस कीमे में कई तरह के मसाले डाले जाते हैं। फिर तेल में शैलो फ्राई होता है चपली कबाब।

लखनऊ में मिलने वाले कबाब बहुत ही फिनेस के साथ बनाए जाते हैं, लेकिन असली कबाब वही होते हैं, जो दरदरे मसालों और मांस के साथ तैयार होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-शीश कबाब बनाएंगे तो भूल जाएंगे सीख और गलौटी, जानें क्या है रेसिपी

बोटी कबाब

Boti kebab

एक और पारंपरिक कबाब रेसिपी, बोटी कबाब खुली चारकोल आग का इस्तेमाल करके तैयार किए जाते हैं। इस रेसिपी में मटन चंक्स, दही और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह कई जगहों पर आज भी उतने ही फेमस हैं, लेकिन कई लोगों ने इसका स्वाद तक नहीं चखा होता। ऐसे में अगर आपने भी अभी तक इस कबाब का लुत्फ नहीं उठाया है तो एक बार पुरानी दिल्ली को एक्सप्लोर करें।

रेशमी कबाब

एक पारंपरिक मुगलई व्यंजन हुआ करता था। उन्हें रेशमी कबाब कहा जाता है क्योंकि वे सुपर क्रीमी होते हैं और मुंह में पिघल जाते हैं। यह आमतौर पर चिकन के बड़े टुकड़ों से बना होता है जिसे दही, ताजी क्रीम, पिसे हुए काजू और बादाम के साथ मैरीनेट किया जाता है।

फिर चिकन के टुकड़ों को कटार पर रखा जाता है और 240 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गरम ओवन में 15 मिनट के लिए ग्रिल किया जाता है।

काकोरी कबाब

Seekh Kebab

इन कबाबों का आविष्कार अवध के रसोइयों ने एक नवाब के लिए किया था। यह रेगुलर सीख कबाब की तुलना में बहुत सॉफ्ट होते हैं। इसकी ट्रेडिशनल रेसिपी को मीट और कच्चे आम का उपयोग करके तैयार किया जाता है।

हालांकि, अब इसकी जगह शामी कबाब ने ले ली है। ऐसे में अगर आप काकोरी कबाब का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो एक बार घर पर बनाकर जरूर देखें।

इसे जरूर पढ़ें-कबाब बनाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो टेस्ट हो जाएगा लाजवाब

सीख कबाब

सीख कबाब दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले फेमस कबाबों में से एक है। इसकी उत्पत्ति भारतीय उपमहाद्वीप में हुई थी। इसे मटन या चिकन और ढेर सारे मसालों, क्रीम और अंडे का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है।

बाद में इसे कटार पर ग्रिल किया जाता है। विभिन्न प्रकार के मसालों का प्रयोग इसे एक समृद्ध स्वाद और सुगंध प्रदान करता है। हालांकि, पहले सीख कबाब बहुत पतले बनाए जाते थे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP