अगर आप अकेले ट्रैवल करने वाली हैं तो आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना होगा और आपको अपने रवैये में भी थोड़ा बदलाव करना होगा। सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाएं हर परिस्थिति, हर संकट का सामना करने का जज्बा रखती हैं। वह कोई भी परेशानी आने पर परेशान होने के बजाय अकेले उसका हल ढूंढने की कोशिश करती हैं। तो आइए हम आपको बताते है कि आप कैसे सोलो ट्रैवल को यादगार बना सकती है और कैसे इस ट्रिप का ज्यादा से ज्यादा मजा लें सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बल्कि सिर्फ अपने स्वभाव में थोड़ा सा बदलाव करने की जरूरत है।
इसे जरूर पढ़ें: Travel Tips: ट्रैवल एजेंट से ले रही हैं पैकेज तो पहले पूछें ये सवाल
आजाद ख्याल रखें
अकेले घूमने जा रही हैं तो आजाद दिल-दिमाग लेकर चलें और अपनी आजादी को खुलकर इन्जॉय करें। सामाजिक रूढि़वादियों में जकड़कर न रहे और यह न सोचे की आप लड़की है तो आप यह नहीं कर सकती या आप वह नहीं कर सकती।
डर को भगाएं दूर
अगर आप सोलो ट्रैवल कर रही है और अकेलेपन को इन्जॉय करना चाहती है तो किसी भी तरह के डर को अपने दिल में घर करने न दें। हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करें और किसी भी बात से डरे नहीं। आप ये सोचकर चलें कि आप किसी भी पुरूष से कम नहीं और आप भी उन सब स्थितियों से निकल सकती हैं जिससे कोई पुरूष निकल सकता है। आत्मविश्वास से भरी रहें।
सहज बनी रहें
अकेले घूमने जा रही हैं तो सहज और स्वाभाविक बनी रहें। किसी भी तरह के बनावटी हाव-भाव से बचें और सुस्ती से बचें।
ऊर्जा से भरी रहें
अकेले ट्रैवल करने का मतलब है आपको बहुत ऊर्जावान बने रहना होगा। इस दौरान होने वाली तमाम घटनाओं, दुर्घटनाओं से निपटने के लिए अपने अंदर इच्छाशक्ति को बनाएं रखें।
हमेशा सीखने को उत्सुक रहें
समझदार बनें और अपना दिमाग हमेशा हर नई चीज को लेकर उत्सुक रखें। हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहे।
मेहनती बने
सोलो ट्रैवलर महिलाओं की सबसे बड़ी बात यह होती है कि वे अपना सामान खुद उठाती हैं और अपना हर काम खुद ही करती हैं। यानी की वो बहुत मेहनती होती हैं। सोलो ट्रैवल का सोच रही हैं तो आपको भी ऐसा बनाना होगा।
हर परिस्थिति का सामना करने का जज्बा रखें
अकेले ट्रैवल करने वाली महिलाएं हर परिस्थिति, हर संकट का सामना करती हैं। वह परेशानी आने पर रोने के बजाय उसका हल ढूंढने की कोशिश करती हैं।
धैर्यवान बने
कई बार ट्रैवल के दौरान आपको इंतजार करना पड़ता है, देरी का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम, कैब, फ्लाइट की देरी आपको अजीब स्थिति में ला देती है। ऐसे में एक धैर्यवान बने रहना बहुत जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें: एक ही वीजा के साथ की जा सकती है यूरोप के 26 देशों की ट्रिप
सकारात्मक बनी रहें
सोलो ट्रैवल करते हुए आपको सकारात्मक बने रहना होगा। सकारात्मक रहेंगी तो किसी भी बात से निराश नहीं होंगी और अपनी ट्रिप को खराब होने नहीं देंगी। साथ ही, सकारात्मक बने रहने पर ही आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास बना रहेगा।
Photo courtesy- (Medium, Keys Hotels, AWOL - Junkee, Trippact, Gap Year)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों