घूमो फिरो सिस्टर्स से जानें सोलो ट्रेवलिंग क्यो है जरुरी

सोलो ट्रेवलिंग लड़कियों के लिए खासकर कितनी जरुरी है वो इस वीडियो में आपको घूमोफिरो सिस्टर्स बता रही हैं

Pooja Sinha

अगर आप घूमने की शौकीन हैं तो आपको घूमो फिरो सिस्टर्स से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। सोलो ट्रेवलिंग लड़कियों के लिए खासकर कितनी जरुरी है वो इस वीडियो में आपको घूमोफिरो सिस्टर्स बता रही हैं और साथ ही अपने पर्सनल एक्सपीरियंस भी शेयर कर रही हैं।

हिमाद्री गर्ग और प्राची गर्ग को घूमने का बेहद शौक है। उनका ये शौक अब उनका इतना पॉपुलर कर चुका है कि लोग अब इन्हें घूमोफिरो सिस्टर्स के नाम से पहचानती हैं। ये दोनों बहनें कहीं भी घूमने जा सकती है। बिना पैसों के भी जब इन्हें घूमना पड़ा तब उस चैलेंज को इन्होंने कैसे फेस किया ऐसे ही कुछ बेहद दिलचस्प किस्से इस वीडियो में घूमोफिरो सिस्टर्स ने हमारे साथ शेयर किए हैं।

सोलो ट्रेवलिंग आपको कैसे सहूलियत के दायरे से बाहर निकालती है और नया एक्सपीरियस करवाती है ये सब इस वीडियो को देखकर आप जान पाएंगे।

Read more: हमें सोलो ट्रेवलिंग क्यों करनी चाहिए?

सोलो ट्रेवलिंग किस तरह से आपको कॉन्फीडेट बनाती है और अपने फैसले लेने के काबिल बनाती है ये सब आप एक बार सोलो ट्रेवलिंग पर जाने के बाद जान पाएंगी। अगर आपने लाइफ में अब तक एक बार भी सोलो ट्रेवलिंग का मज़ा नहीं लिया तो आप एक बार जरुर अकेले घूमने जाएं और फिर आपका वो एक्सपीरियंस कैसा रहा उस बारे में हमारे साथ शेयर करें।

 

Credits

Producer: Prabhjot Kaur

Video Editor: Atul Tripathi