herzindagi
jalavihar to wonderla best water parks in hyderabad for kids

Water Parks in Hyderabad: हैदराबाद में बच्चों के साथ वॉटर पार्क जाना चाहते हैं, तो इन 3 जगहों पर जा सकते हैं आप

बच्चे अगर कहीं घूमने की जिद कर रहे हैं, तो वॉटर पार्क लेकर जाना माता-पिता के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि, यहां जाकर वह बीमार भी नहीं पड़ेंगे और वह घंटों तक यहां मस्ती कर सकते हैं। बच्चों को पानी वाली जगहों पर घूमना अच्छा लगता है, इसलिए यह जगह उन्हें पसंद आएगी।
Editorial
Updated:- 2025-05-02, 16:04 IST

हैदराबाद में रात के समय आपको मौसम भले ही ठंडा फील हो, लेकिन मई-जून में यहां की तपती गर्मी से हर कोई परेशान रहता है। दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंचा जाता है। ऐसे में, इस मौसम में शहर में घूमना संभव नहीं हो पाता। लेकिन बच्चों को गर्मी या सर्दी से मतलब नहीं होता। आप उन्हें किसी भी मौसम में घुमाने के लिए ले जाएं, वह हर मौसम में घूमने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन माता-पिता उन्हें इस तपती गर्मी से घर से बाहर लेकर जाने में घबराते हैं, क्योंकि वह बीमार पड़ जाएंगे। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, वॉटर पार्क ऐसी जगह है, जहां आपके बच्चे गर्मी से परेशान नहीं होएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैदराबाद के फेमस वॉटर पार्क के बारे में विस्तार से बताएंगे।

वाइल्ड वॉटर्स- वॉटर्स एंड एम्यूजमेंट पार्क (Water Parks in Hyderabad)

jalavihar to wonderla best water parks in hyderabad for kid

शहर में गर्मी से परेशान हैं, तो अपने पूरे परिवार के साथ कुछ मजेदार करने के लिए वाइल्ड वॉटर्स में जा सकते हैं। वाटर राइड्स आपकी रोज की थकान को कम करने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। यहां आप चाहे स्लाइड्स पर चढ़ रहे हों या पुल में तैर रहे हो, आपका घंटों समय कब बीत जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि यह जगह हरी-भरी पहाड़ियों जैसे सुंदर स्थानों के पास स्थित हैं। ठंडक पाने, तनाव दूर करने और अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए यहां जाने का प्लान बना लें।

  • समय- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

इसे भी पढ़ें-Summer Special Packages: बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में इन 3 मंदिरों के दर्शन का बनाएं प्लान, टूर पैकेज से भी जा सकते हैं घूमने

जलविहार वाटर पार्क (Best Water Parks Hyderabad)

Best Water Parks Hyderabadss

इस वॉटर पार्क बजट में घूमने के लिए अच्छा माना जाता है। क्योंकि, यहां आपको ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इससे आप अपने पूरे परिवार के साथ कम बजट में मस्ती कर पाएंगे। यहां कपड़े बदलने की जगह के साथ-साथ शौचालय की भी अच्छी सुविधा है। इसके साथ ही खाने-पीने के रेस्टोरेंट भी मिलते हैं। यहां करने के लिए आपको तरह-तरह के एक्टिविटी स्पॉट भी मिल जाएंगे। ध्यान रखें कि यह पार्क ज्यादा बड़ा नहीं है। यह हैदराबाद मेंघूमने के लिए अच्छी जगहोंमें से एक है।

वंडरला एम्यूजमेंट पार्क (Weekend Getaways in Hyderabad)

Best Water Parks Hyderabadsssssss

वंडरला पार्क आपको देश में अलग-अलग जगहों पर देखने को मिल जाएगा। लेकिन यहां जाने के लिए आपको समय का ध्यान रखना होगा। क्योंकि, वीकेंड पर यहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है। रविवार की बजाय आप शनिवार को जाने का प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा अगर भीड़ कम चाहते हैं, तो सोमवार से शुक्रवार के बीच कभी भी जा सकते हैं। यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क माना जाता है। इसलिए, यह जगह आपको निराश नहीं करने वाली है। यहहैदराबाद में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहहै।

  • समय- सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

इसे भी पढ़ें-हैदराबाद में अगर इन 3 जगहों पर घूमने नहीं गए तो अधूरा होगा ट्रिप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।