आमतौर पर लोग मंदिर दर्शन के लिए दूर-दूर तक जाते हैं। भारत में मौजूद लगभग सभी मंदिर से जुड़ी कुछ मान्यताएं होती हैं, जिन्हें भक्तगण बखूबी तरीके से अनुसरण करते हैं। लेकिन, अगर आपसे यह कहा जाए कि भारत में एक ऐसा भी मंदिर है जहां, किसी देवता की नहीं बल्कि, मेंढक की पूजा होती है, तो शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब ही लगेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मौजूद 'मेंढक मंदिर' के बारे में, तो आइए जानें इस मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में।
क्या है मंदिर का इतिहास
ये अनोखा मंदिर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ओयल कस्बे में मौजूद है। यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां मेंढक की पूजा होती है। लोक कथाओं के अनुसार ये जगह ओयल शैव संप्रदाय का मुख्य केंद्र हुआ करती थी, और यहां के शासक भगवान शिव के उपासक थे। यह जगह लगभग 11वीं शताब्दी से लेकर 19वीं शताब्दी तक चाहमान शासकों के अधीन थी। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण चाहमान वंश के राजा बख्श सिंह ने करवाया था।
मंदिर के सामने मेंढक की मूर्ति
मंदिर के ठीक सामने एक विशाल मेंढक की मूर्ति का निर्माण किया गया है। इस मेंढक की पीठ पर करीब सौ फीट का ये मंदिर लगभग 200 साल प्राचीन माना जाता है। कहा जाता है कि अकाल से निपटने के लिए किसी तांत्रिक की सलाह पर इस अनोखे मंदिर का निर्माण किया गया था। एक अन्य कहानी ये है कि युद्ध में जीते पैसे का सदुपयोग करने के लिए इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था।(अजीब है इन मंदिरों की परंपरा)
मंदिर की वास्तुकला
इस मंदिर की वास्तु संरचना विशेष शैली के कारण भी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि मंदिर की वास्तु परिकल्पना एक महान तांत्रिक ने की थी। मेंढक मंदिर में महाशिवरात्रि के अलावा दीपावली पर भक्तों बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मंदिर को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के बेहद करीब है उत्तर प्रदेश का यह खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट
लखीमपुर खीरी में घूमने की अन्य जगह
लखीमपुर खीरी में इस मंदिर में घूमने के साथ-साथ आप यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां मौजूद दुधवा नेशनल पार्क, गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर और लिलौटी नाथ मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@media.tumblr.com,tripoto.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों