सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने वाले लोग आमतौर पर शांति, प्राकृतिक सुंदरता, सुकून और ठंडक का अहसास लेने जाना पसंद करते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से यहां देखी जाने वाली भीड़ से लोग परेशान हो गए हैं। लोग ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बना रहे हैं, जहां उन्हें सुकून मिले। ऐसा इसलिए, क्योंकि शहर की भीड़भाड़ और पॉल्यूटेड वातावरण वाली जगहों से छुटकारा पाने के लिए लोग पहाड़ों पर जाते हैं, लेकिन अब लोग यहां भी भीड़ और ट्रैफिक देखकर परेशान होने लगे हैं। अगर आप भी आने वाले 10 दिनों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार जान लें कि इस समय किन जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।
पहाड़ों पर कहां हो रही है सबसे ज्यादा भीड़
मसूरी- क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से जानी जाने वाली जगह मसूरी इस समय भीड़ से भरी हुई है। पर्यटकों की लंबी-लंबी गाड़ियों की लाइन साफ देखने को मिल रही है। लोगों को घंटों तक ट्रैफिक में खड़ा रहना पड़ रहा है, ऐसे में 2 दिन का ट्रिप प्लान करके आए लोगों को यहां घूमने का प्लान बनाना खराब लग रहा है। इसलिए अगर आप भी मसूरी, सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार न्यूज अपडेट ले लें। अगर आप अपडेट लेकर जाते हैं, तो मसूरी में कम भीड़ वाले दिन आप जा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-पहाड़ों पर लंबा जाम लगने की वजह से नहीं जा रहे हैं घूमने, तो इन जगहों पर जा सकते हैं आप
शिमला
दिसंबर और जनवरी में अगर पहाड़ों पर सबसे ज्यादा भीड़ वाली जगह की बात होती है, तो इसमें शिमला का नाम जरूर आएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां बर्फ पड़ने के वजह से लोग घूमने निकल पड़ते हैं। पिछले कुछ सालों से शिमला में घंटों तक लोगों को लंबे ट्रैफिक में फंसना पड़ा। इतना ही नहीं पर्यटक अधिक होने की वजह से शिमला की जगहों पर घूमने में भी लोगों को अच्छा नहीं लग रहा था। इसलिए अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो न्यूज अपडेट लेकर जरूर जाएं।
मनाली
मनाली भी एक बेस्ट रोमांटिक हनीमून स्पॉट की लिस्ट में आता है, लेकिन सर्दियों में मनाली जाने वाले लोगों को भी लंबे ट्रैफिक में फंसना पड़ जाता है। नए साल पर यहां भीड़ ज्यादा देखी जाती है। इसलिए अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो नए साल को छोड़कर किसी अन्य दिन यहां जाने का प्लान बना लें। कोशिश करें कि 10 जनवरी के बाद यहां घूमने जाएं। इस समय यहां बर्फ भी पड़ती है और आपको यहां नए साल जितनी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। क्योंकि लगभग लोग घूमकर वापस चले गए होते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik,ani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों