साधारण दिन हो या खास अवसर घरों में मिठाई के बिना भोजन अधूरा है। माताएं घर में कई तरह की मिठाई बनाने के अलावा बाजार से भी तरह-तरह की मिठाई खरीदकर लाती हैं। मिठाई न सिर्फ हमारे भोजन को पूरा करती है, बल्कि हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद है। भारत में हजारों तरह की मिठाई बनाई जाती है। सभी राज्य, जिला और क्षेत्र की अपनी अलग-अलग परंपरा और क्षेत्रीय मिठाई है, जो केवल वहीं बनाई जाती है। भारत के सभी राज्यों में अलग-अलग तरह की मिठाई प्रसिद्ध है, जिसे अपने अनोखे स्वाद और खासियत के लिए सरकार की ओर से जी आई टैग भी मिला है। चलिए उन मिठाइयों के बारे में जान लेते हैं, जिसे जीआई टैग मिला है।
मिहिदाना बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई है, जो कि दिखने में मोतीचुर की लड्डू की तरह ही दिखती है। इस मिठाई को 2017 में जीआई टैग मिला था। इस मिठाई को गोबिंदभोग, कामिनी भोग और बासमती चावल को पीसकर बनाया जाता है।
धारवाड़ पेड़ा कर्नाटक की प्रसिद्ध मिठाई है, जो धारवाड़ी भैंस की दूध से बनाई जाती है। 19 वीं सदी की शुरुआत में जब यूपी के ठाकुर धारवाड़ में आकर बसे थे, तब उनकी पहली पीढ़ी हलवाई राम रतन सिंह ठाकुर ने वहां पेड़ा के उत्पादन और विपणन शुरू किया था।
रसगुल्ला की मीठी लड़ाई दो राज्यों के बीच छिड़ी हुई थी, उड़ीसा के लोगों का कहना था कि 12 वीं शताब्दी से जगन्नाथ पुरी में रसगुल्ला परोसा जा रहा है इसलिए रसगुल्ला उड़िशा की मिठाई है, वहीं बंगाल ने यह दावा किया की कोलकाता के नोबिन चंद्र दास रसगुल्ले के अविष्कार थे।
इसे भी पढ़ें: Lesser Known Food: गुड़ और चावल से बनाएं ये खास तरह की रोटी, खाने में है बेहद स्वादिष्ट
मूंगफली की चिक्की तो पूरे भारत में पसंद की जाती है, लेकिन मूंगफली से बनी अनोखी मिठाईका स्वाद लेना चाहते हैं, तो तमिलनाडु के कोविलपट्टी की कदलाई मिठाई जरूर ट्राई करें। इस मिठाई को अपने अनोखे स्वाद और खासियत के लिए अप्रैल 2021 में जीआई टैग मिला था।
वैसे तो खाजा देश के कई राज्यों में बनाया जाता है, जिसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। साल 2018 में बिहार के प्रसिद्ध सिलाव खाजा को जीआई टैग मिला था।
पश्चिम बंगाल की इस प्रसिद्ध मिठाई को बर्दवान के महाराजा ने ब्रिटिश आगंतुकों के लिए हलवाई से बनवाया था। इस मिठाई को बनाने के लिए छेना, चावल का आटा, चीनी और घी का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिठाई को साल 2017 में जीआई टैग मिला था।
इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर महादेव को जरूर चढ़ाएं भांग से बने इन व्यंजनों का भोग
मैसूर पाक बेसन, घी और चीनी से तैयार एक स्वादिष्ट मिठाई है, जिसे पहली बार दक्षिण भारत के मैसूर में बनाया गया था। इस खास मिठाई को 2016 में जीआई टैग प्राप्त हुआ था।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।