herzindagi
remove grease from containers

Kitchen Cleaning Tips: किचन में रखे स्टील और कांच के डिब्बों से नहीं साफ हो रही चिकनाई, एल्युमिनियम फॉयल का ऐसे करें यूज

Tips to remove grease from kitchen steel and glass containers: आपके भी किचन में रखे स्टील और कांच के जार पर चिकनाई जमा हो गई है। आज हम आपको आपको इन्हें एल्युमिनियम फॉयल से साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-04, 10:00 IST

Aluminium foil cleaning tips: किचन हमारे घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिसका संबंध पूरे परिवार की सेहत से जुड़ा होता है। ऐसे में हमें इस जगह की साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। किचन में सुबह-शाम बनने वाली खाने से निकलने वाली तेल-मसालों की चिकनाई से वहां रखा हुआ सामान बहुत जल्दी गंदा होने लगता है। रसोई में गंदे रखा हुआ सामान देखने में तो गंदा लगता ही है बल्कि यह पूरे किचन की शोभा खराब कर देता है। खाना पकाने वाले स्थान को हमारे पूर्वज भी साफ-सुथरा रखने के लिए बोलते थे। आखिरकार यह जगह हमारी हाईजीन से जुड़ी होती है। जिसके चलते हमें इसे गंदा नहीं रहने दे सकते हैं।

आपने देखा होगा किचन में चीनी, चाय पत्ती, दाल, चावल और तेल आदि जैसे खाद्य पदार्थों को रखने के लिए कांच और स्टील के कंटेनर का ज्यादा इस्तेमाल होता है। स्टील और कांच के यह डिब्बे रसोई में रखे हुए काफी अच्छे भी लगते हैं, लेकिन जब इनपर चिकनाई और गंदगी चिपकने लगती है तो इनको यूज करने का भी मन नहीं करता है। अब इन गंदे कंटेनर को रोजाना साफ करना तो संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में हम इनको महीने में एक बार इन्हें साफ करने को लेकर बैठते हैं, परंतु कभी-कभी इनपर जमा जिद्दी चिकनाई के दाग आसानी से साफ नहीं होते हैं। यह बाजार में मिलने वाले लिक्विड डिश वॉश आदि के मदद से भी क्लीन नहीं होते हैं। यदि आपके साथ भी यही दिक्कत आती है तो आपको अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में एल्युमिनियम फॉयल से इन्हें साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपकी किचन में रखे कांच और स्टील के डिब्बे एकदम नए जैसे चमकने लगेंगे। आइए जानें सिल्वर फॉयल से सफाई का तरीका।

एल्युमिनियम फॉयल से ऐसे चमकाएं किचन के गंदे डिब्बे (Kitchen boxes cleaning hack with aluminium foil)

aluminium foil

  • इसके लिए आपको सबसे पहले सभी डिब्बों को खाली कर लेना है।
  • अब आप रोल में से एक बड़ा सा टुकड़ा एल्युमिनियम फॉयल का निकालें।
  • इसे आपको अच्छी तरह मोड़कर बॉल बना लेनी है।
  • इस बॉल की मदद से आपको किचन में रखे स्टील और कांच के डिब्बों पर जमा गंदगी को रगड़ना है।
  • अगर आपको ज्यादा सूखा लग रहा हो तो आप इसे हल्का गीला भी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: गंदे किचन के डिब्बे हों या टाइल्स इस 1 घोल से आएगी चमक, चिपचिपापन और दाग होंगे मिनटों में दूर

kitchen glass container

  • इसके बाद आपको एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करना है।
  • उसमें आपको बेकिंग सोडा और नींबू का रस डालना है।
  • इस खौलते हुए पानी में आप इन डिब्बों को डाल दें।
  • बाहर निकालकर इन्हें लोहे के स्क्रबर से साफ करते हुए नॉर्मल पानी से वॉश कर दें।
  • फिर सभी डिब्बों को सूखे कपड़े से पोंछें।

steel container

  • आप देखेंगे आपके डिब्बों पर जमा चिकनाई एकदम गायब हो गई होगी।
  • यदि आपको हमारी एल्युमिनियम फॉयल से सफाई करने वाली यह ट्रिक पसंद आई हो तो आप इसे जरूर आजमाकर देखें। 

ये भी पढ़ें: किचन कैबिनेट में फैल जाते हैं मसाले के डिब्बे, तो आजमाएं ये ऑर्गनाइजिंग टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
किचन के डिब्बों पर जमा चिकनाई को कैसे साफ करें:
किचन के डिब्बों पर जमा चिकनाई को आप एल्युमीनियम फॉयल से रगड़कर साफ कर सकती हैं। 
किचन के डिब्बों और जमा जिद्दी दाग कैसे हटाएं?
किचन के डिब्बों पर जमा जिद्दी दाग को आप बेकिंग सोडा, नींबू और गर्म पानी के घोल में डालकर साफ कर सकती हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।