herzindagi
Crispy Gujiya

होली पर गुजिया बनाने के बाद इस तरह करें स्टोर, लंबे वक्त तक रहेंगी क्रिस्पी

How to store gujiya: होली पर सभी के घरों में गुजिया जरूर बनती हैं। इनको हम होली के बाद भी कई दिनों तक खाते हैं, लेकिन खाने के साथ गुजिया को स्टोर करने का तरीका भी पता होना चाहिए। इससे उनमें क्रिस्पीनेस बनी रहती है।
Editorial
Updated:- 2025-03-18, 09:28 IST

होली का त्योहार हो और घर में गुजिया नहीं बने ऐसा तो हो नहीं सकता है। बिना गुजिया के होली का त्योहार अधूरा-सा लगता है। हर घर में होली से 1-2 दिन पहले गुजिया बनने लगती हैं। यह होली की पारंपरिक मिठाई है। इसको  हर कोई बड़े चाव से खाता है। यह पूरे साल में केवल होली के मौके पर ही बनाई जाती है। कुछ लोग चाशनी वाली तो कुछ लोग सूखी गुजिया बनाते हैं, लेकिन अधिकतर घरों में सूखी गुजिया का ही चलन है। इसको मैदा के आटे में मावा और नारियल पाउडर, ड्राई फ्रूट्स आदि की स्टफिंग के साथ तैयार तेल या घी में तलकर फ्राई किया जाता है।

गुजिया को बड़े ही ध्यान से और आराम से बनाया जाता है। ऐसा नहीं करने पर ये तेल में फ्राई करते वक्त खुल जाती है और बेकार हो जाती है। ऐसे में इसको बनाते समय कुछ खास  टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए। गुजिया को सेकते समय आने वाली सौंधी खुशबू से हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। यह ऐसी मिठाई है जिसको आप होली पर बनाकर करीब एक या दो हफ्ते तक आराम से खा सकती हैं। ऐसे में गुजिया बनाने के साथ हमें इसको स्टोर करने के तरीके भी पता होना  चाहिए। ऐसा करने से हमारी गुजिया लंबे समय तक फ्रेश और क्रिस्पी बनी रहती हैं। साथ ही, उनका स्वाद भी एकदम बरकरार रहता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि गुजिया को आप किन तरीकों से लंबे समय तक स्टोर करके रख सकती हैं।

ठंडी होने के बाद करें स्टोर

holi special dish

कुछ लोग गुजिया बनाने के साथ ही उनको तेल से बाहर निकालकर सीधे डब्बे में भर देते हैं। हालांकि, ऐसा करना सही नहीं है। गर्म गुजिया भर देने से वे नरम पड़ने लगती हैं। ऐसे में हमेशा सभी गुजिया बनाकर पहले उन्हें अच्छी तरह ठंडा करें उसके बाद ही किसी बर्तन में स्टोर करें। ऐसा करने से आपकी गुजिया एकदम करारी रहेंगी।

ये भी पढ़ें: गुजिया खाकर नहीं बढ़ेगा वजन, इन कुकिंग टिप्स से बना सकते हैं एक हेल्दी ऑप्शन

ठंडी जगह पर करें स्टोर

हमेशा गुजिया को किसी ठंडी जगह पर स्टोर करना चाहिए। ऐसा करने से उनमें अजीब-सी स्मेल नहीं आएगी और वे  लंबे वक्त तक फ्रेश रहेंगी। साथ ही, थोड़ी ठंडी जगह पर स्टोर करने से गुजिया का स्वाद भी सही रहता है। ध्यान रहे, आपको फ्रिज में इन्हें स्टोर नहीं करना है। किचन के बाहर आप घर में इसे किसी भी ठंडी जगह रख सकती हैं।

एयर टाइट कंटेनर में करें स्टोर

storing tips of gujiya

गुजिया बनाने के बाद यदि आप इन्हें 1-2 हफ्ते तक स्टोर करना चाहती हैं तो उसके लिए आपको एयर टाइट डिब्बों का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से गुजिया के सीलने और खराब होने का खतरा नहीं रहता है।

टिशू पेपर या बटर पेपर रख कर करें स्टोर

गुजिया को आप जब भी डिब्बे में स्टोर करें,  तो सबसे पहले डिब्बे की सतह पर पहले बटर पेपर या टिशू पेपर फैलाएं। उसके बाद गुजिया रखें। ऐसा करने से एक तो आपकी गुजिया में से एक्स्ट्रा तेल निकल जाएगा और दूसरा पेपर उसकी सारी नमी सोख लेगा। इससे  गुजिया क्रिस्पी रहेंगी।

ये भी पढ़ें: क्या गुजिया को पहले ठंडे तेल में डालना चाहिए? आइए शेफ रणवीर बरार से जानें कुकिंग टिप्स

यदि आपको हमारी गुजिया स्टोर करने के  ये टिप्स पसंद आए हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।