herzindagi
Lunch Box Sealing Tips

बार-बार टिफिन से लीक हो जाती है सब्जी और दाल, तो लंच पैक करते वक्त ये टिप्स आएंगे काम

ये परेशानी ज्यादातर लोगों की है, कि जब भी वे टिफिन पैक करते हैं, उसमें से खाना लीक जरूर होता है। ऐसे में आज आपके इस समस्या का समाधान हम इस लेख में लेकर आए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-03, 14:31 IST

ऑफिस, कॉलेज और स्कूल जाने वाले लोगों के साथ ये समस्या जरूर होती है कि कभी न कभी उनका टिफिन डिब्बा लीक कर जाता है। कई बार टिफिन से खाना लीक होकर कॉपी, बुक, डॉक्युमेंट, डायरी और लैपटॉप समेत कई सारी चीजों को खराब कर देता है। ऐसे में यदि आप भी टिफिन लीक होने की इस समस्या से परेशान हैं, तो आपके लिए हम कुछ असरदार टिप्स लाए हैं। इन टिप्स की मदद से अब आपको टिफिन लीक होने की समस्या से कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा।

टिफिन से सब्जी और दाल हो जाती है लीक, तो इन टिप्स को अपनाएं

Spill Proof Lunch Box

  • एयरटाइट कंटेनर का उपयोग करें: अच्छे क्वालिटी वाले एयरटाइट और लीक-प्रूफ कंटेनर का उपयोग करें। इससे तरल पदार्थ बाहर नहीं निकलेंगे।
  • सिलिकॉन सील वाले कंटेनर का इस्तेमाल करें: सिलिकॉन सील वाले कंटेनर विशेष रूप से लीक को रोकने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये कंटेनर आपके भोजन को टिफिन से बाहर लीक होने में बचा के हैं।
  • अलग-अलग कम्पार्टमेंट वाले टिफिन का उपयोग करें: ऐसे टिफिन बॉक्स का उपयोग करें जिसमें अलग-अलग कम्पार्टमेंट हों। इससे सूखी और तरल चीजें अलग-अलग रहेगी और उनकी लीक होने की संभावना भी कम होगी।

Airtight Food Container,

  • खाना ठंडा करके पैक करें: टिफिन में डालने से पहले खाना को अच्छे से ठंडा होने दें। गर्म खाना पैक करने पर भाप के कारण भी टिफिन लीक हो सकता है।
  • क्लिंग रैप का उपयोग करें: टिफिन के अंदर के कंटेनर को क्लिंग रैपसे कवर करें। इससे लीक होने की संभावना कम होगी और टिफिन का ढक्कन भी टाइट रहेगा।
  • एक्स्ट्रा खाना न पैक करें: सब्जी या दाल को कंटेनर में भरते समय उसकी मात्रा पर ध्यान दें। टिफिन में बहुत ज्यादा खाना न भरें, ताकि ढक्कन ठीक से बंद न हो और लीक होने की समस्या आए।
  • स्पिल-प्रूफ कंटेनर: बाजार में स्पिल-प्रूफ कंटेनर उपलब्ध हैं, जिनमें विशेष लॉकिंग सिस्टम होता है। आप स्पिल-प्रूफ कंटेनर का उपयोग कर दाल और सब्जी को गिरने से बचा सकते हैं।
  • सही बैग का इस्तेमाल करें: टिफिन बैग खरीदते वक्त ध्यान दें और ऐसा बैग खरीदें, जिसमें कंटेनर स्थिर रहें और हिलने-डुलने से लीक होने की संभावना कम हो।
  • रेजिसेबल बैग: टिफिन के साथ एक रेजिसेबल प्लास्टिक बैग भी रखें। इससे अगर टिफिन से खाना लीक भी हो जाए, तो बाहर न फैले।
  • इन टिप्स को अपनाने से आप टिफिन में सब्जी और दाल के लीक होने की समस्या से बच सकते हैं और आपका लंच हर बार सुरक्षित और स्वादिष्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में टिफिन बॉक्स पैक करते समय रखें इन बातों का ख्याल  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: Herzindagi or Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।