गंदे टिफिन बॉक्स को धोने के ये टिप्स नहीं जानते होंगे आप 

कई बार खाना ठीक रह से रखने के बाद भी सड़ने लगता है, अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो हमें जरूरत है टिफिन धोने का तरीका बदलने की। अगर टिफिन धोने के बाद भी इसमें से बदबू आती है, तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें। 

 
right way to wash tiffin box in hindi

हम कभी भी स्कूल, ऑफिस या कॉलेज जाते वक्त टिफिन लाना नहीं भूलते....। हमें कुछ न कुछ खाने के लिए चाहिए ही होता है, लेकिन गर्मियों में लाइट खाना ही पसंद किया जाता है। अगर कुछ हैवी रखते हैं, तो टिफिन को बहुत ही ध्यान से रखना पड़ता है।

अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो काफी परेशानी हो जाती है, खाना या तो सड़ जाता है या बदबूदार हो जाता है। हालांकि, ठंडा खाना एक बार तो आवन में गर्म कर लिया जाता है, लेकिन खराब खाना दोबारा सही नहीं किया जा सकता।

इसलिए ऑफिस पहुंचने के बाद खाना बाहर निकालकर रख देना चाहिए। मगर कई बार खाना ठीक रह से रखने के बाद भी सड़ने लगता है, अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो हमें जरूरत है टिफिन धोने का तरीका बदलने की। जी हां, सही तरीका हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

टिफिन को करें खाली

how to wash tiffin box at home

गर्मियों में खाने का कहां मन करता है, जिसकी वजह से टिफिन में खाना अक्सर बच जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो कोशिश करें कि ऑफिस में ही टिफिन खाली कर लें वरना बचा हुआ खाना बहुत ही बदबूदार हो जाएगा।

अगर बच्चा घर ले आया है, तो टिफिन सिंक में रखने से पहले पूरी तरह से खाली कर लें। अगर इसमें कोई बचे हुए खाने के टुकड़े हैं तो उन्हें कूड़ेदान में फेंक दें। इससे बैक्टीरिया टिफिन बॉक्स के अंदर नहीं पैदा होंगे।

इसे जरूर पढ़ें- लहसुन-अदरक कूटने वाले सिलबट्टे को किया जा सकता है इस एक अनाज से साफ

प्री-रिंस है जरूरी

tiffin box washing tips

खाना फेंकने के बाद प्री-रिंस प्रोसेसको जरूर फॉलो करें। इससे आप बाद में भी टिफिन बॉक्स को धो सकते हैं। अगर हाथों-हाथ करना चाहते हैं, तो टिफिन बॉक्स को पानी से अच्छी तरह से धो लें, ताकि बड़े-बड़े खाने के टुकड़े और तेल पहले ही निकल जाएं।

साबुन और गुनगुना पानी से करें साफ

प्री-रिंस प्रोसेस के बाद अब बारी आती है टिफिन को साबुन से धोने की। इसके लिए गुनगुने पानी में थोड़ा सा लिक्विड डिश वॉश डालें। टिफिन बॉक्स को कुछ देर के लिए इसमें भिगो दें। इससे जमे हुए तेल और चिकनाई आसानी से निकल जाएगी।

किसी ब्रश या स्क्रबर की मदद से टिफिन बॉक्स के कोने-कोने को अच्छी तरह से रगड़ें। आप टिफिन के ढक्कन, टिफिन की सील और सभी पार्ट्स को भी अच्छी तरह से साफ करें।

साफ पानी से दोबारा धोएं टिफिन

how to wash tiffin box

टिफिन बॉक्स को फिर से साफ पानी से अच्छे से धो लें, ताकि साबुन अच्छी तरह से निकल जाए। इसके बाद भी अगर टिफिन बॉक्स में बदबू आ रही हो, तो पानी में थोड़ा नींबू का रस या सिरका मिलाकर धोएं। ऐसा करने से बदबू दूर हो जाएगी और टिफिन बॉक्स भी ताजा महकेगा।

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में आसानी से किचन की जालीदार खिड़की ऐसे करें साफ

टिफिन को अच्छी तरह से सुखाएं

टिफिन को सिर्फ धोना ही काफी नहीं है, बल्कि अच्छी तरह से ड्राई भी करना होता है। इसलिए आप टिफिन को अच्छी तरह से सूखने दें। इसे किसी साफ कपड़े से पोंछ कर धूप में सुखाए, ताकि इसमें कोई नमी न रहे और किसी भी तरह के बैक्टीरिया न पैदा हों।

पूरी तरह सूखने के बाद टिफिन बॉक्स को ढक्कन के बिना खुला रखें, ताकि इसमें ताजगी बनी रहे और गर्मी की वजह से बदबू बिल्कुल भी न आए।

इन तरह आप टिफिन को आसानी से घर पर धो सकते हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमारे साथ जरूर साझा करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP