How To Make a Gas Lighter Work Again: गैस को जलाने के लिए पहले जहां हम लोग माचिस का इस्तेमाल करते थे। वहीं अब अधिकतर लोग इसकी जगह लाइटर का यूज करते हैं। रसोई में रखी जरूरी चीजों में लाइटर का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। लेकिन लंबे समय या ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण लाइटर समय से पहले खराब हो जाता है। वहीं अगर आप इसे रखते समय खास ध्यान नहीं रखती है, तो हो सकता है कि यह खरीदकर लाने के अगले ही दिन खराब हो जाए। अब ऐसे में अमूमन लोग लाइटर के रखरखाव का विशेष ध्यान रखते हैं। लेकिन एक बार अगर यह खराब हो जाए, तो लोग इसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं और बाजार जाकर नया खरीद कर लाते हैं। लेकिन अगर यह ज्यादा महंगा है, तो इसे दुकानदार को बनाने के लिए दे देते हैं।
ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि आखिर दुकानदार कैसे इसे सही कर लेते हैं। दो मिनट के काम के लिए ये लोग 50-100 रुपये ले लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इसे घर पर बिना किसी झंझट के तुरंत सही कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी आसान ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पुराने और खराब हो चुके लाइटर सही कर सकती हैं।
अगर आप गैस लाइटर के रखरखाव को लेकर लापरवाही करती हैं, तो वह कुछ ही दिनों में खराब हो सकता है। फिर चाहे आप इसे खरीदते समय कितना भी पैसा खर्च कर दो। इसके अलावा गैस लाइटर को अगर आप किचन सिंक के पास रख देती है, तो पानी या नमी के कारण भी यह खराब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Easy Tips: गैस लाइटर को बारिश के मौसम में इस्तेमाल करने के अमेजिंग हैक्स
इसे भी पढ़ें- गैस लाइटर दिखने लगा है जंग खाया और पुराना? ये 4 आसान टिप्स फिर से बना देंगे नया जैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।