बस कुछ मिनटों में ऐसे साफ करें गैस स्टोव का लाइटर

अगर आपके गैस स्टोव का लाइटर बहुत गंदा हो गया है तो आप उसे आसानी से साफ कर सकती हैं। गैस स्टोव लाइटर की सफाई करने के लिए हम आपको कुछ सिंपल तरीके बताएंगे। 

 
easy tips to clean gas stove lighter in hindi

कुकिंग करने के बाद हमारे लिए सबसे मुश्किल काम होता है किचन के सामानों को साफ करना। गैस स्टोव को जलाने के लिए ज्यादातर लोग लाइटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गैस स्टोव लाइटर को साफ करना बहुत मुश्किल होता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे गैस स्टोव का लाइटर आसानी से साफ कर सकती हैं।

चावल के पानी की मदद लें

लाइटर को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले 1 पाउच ईनो में 1 चम्मच चावल का पानी डालना होगा और फिर इस पेस्ट को स्क्रबर की मदद से लाइटर पर लगा दें। फिर 15 मिनट के बाद लाइटर पर लगे हुए इस पेस्ट को एक कपड़े की मदद से साफ कर दें। इससे लाइटर तुरंत साफ हो जाएगा और उसके ऊपर लगी हुई चिकनाई भी हट जाएगी।

टूथपेस्ट से करें साफ

tips to clean gas stove lighter

वैसे तो टूथपेस्ट की मदद से कई चीजों की सफाई की जाती है। टूथपेस्ट से आप गैस स्टोव के लाइटर को भी साफ कर सकती हैं। आप टूथपेस्ट को रातभर के लिए लाइटर पर लगा दें। इसके बाद आपको एक ब्रश की मदद से या फिर स्क्रबर की मदद से लाइटर को साफ करना होगा। (क्या आप जानते हैं आपके घर में आने वाला काला नमक कैसे बनता है?)इसके बाद आपको एक सूखे कपड़े से लाइटर को साफ करना होगा। आप कॉटन के कपड़े से सफाई कर सकती हैं। इससे लाइटर का कालापन और उसपर लगे हुए तेल के दाग हट जाएंगे। इसके अलावा आप मिट्टी का तेल लगाकर भी लाइटर को क्लीन कर सकती हैं। इससे लाइटर जल्दी साफ हो जाएगा और आपको लाइटर की सफाई के लिए बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

स्क्रब की मदद से करें साफ

आप नींबू का पानी के साथ घोल बना कर एक छोटे से बॉउल में तैयार कर लें। इसके बाद आपको लाइटर को पहले एक सूखे कपड़े से साफ करना होगा। फिर आपको तैयार किए हुए घोल को लाइटर के ऊपर लगाकर(प्याज के छिलकों को फेंके नहीं, किचन में यूं करें इस्तेमाल) स्क्रब की मदद से रगड़ना होगा। ऐसा दो से तीन मिनट कर करें। सूखे कपड़े से इसे साफ कर दें। ध्यान रखें कि लाइटर के अंदर पानी नहीं जाना चाहिए। इससे लाइटर से स्पार्किंग नहीं होगी और लाइटर जल्दी खराब भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें :नींबू के छिलके को फेंके नहीं, करें ये काम

इन टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से गैस स्टोव के लाइटर का साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP