herzindagi
How to reduce tiffin smell

टिफिन बॉक्स खोलने के बाद आती है बैड स्मेल, तो अपनाएं ये उपाय

जब हम सुबह टिफिन बॉक्स लेकर जाते हैं और उसे क्लीन करने के लिए रात को खोलते हैं तो उससे बैड स्मेल आती है। हालांकि, इस स्मेल को दूर करने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2023-04-10, 13:00 IST

लंच पैक करने के लिए हम सभी टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं, फिर चाहे बच्चों को स्कूल जाना हो या फिर आपको ऑफिस। अपना फूड कैरी करने के लिए लंच बॉक्स या टिफिन बॉक्स की जरूरत पड़ती है। अमूमन इन टिफिन बॉक्स को हम अपनी सहूलियत के अनुसार बैग आदि में रखते हैं। हालांकि, यह देखने में आता है कि जब शाम को ऑफिस से घर लौटने के बाद हम टिफिट बॉक्स को क्लीन करते हैं तो उससे काफी गंदी स्मेल आती है। आप इन्हें क्लीन तो कर लेती हैं, लेकिन फिर भी इनकी बदबू पूरी तरह से खत्म नहीं होती है।

ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। भले ही आपके टिफिन बॉक्स से स्मेल आ रही हो, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे छोटे-छोटे उपाय होते हैं, जिन्हें अपनाकर इस बैड स्मेल की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं-

खुला रखें टिफिन बॉक्स

अक्सर ऐसा होता है कि हम टिफिन बॉक्स को क्लीन करते हैं और फिर उसे तुरंत ही बंद कर देते हैं। हालांकि, अगर आप टिफिन बॉक्स की स्मेल को दूर करना चाहती हैं तो उसे बंद करने के स्थान पर खुला रखें। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे ना केवल टिफिन बॉक्स का अतिरिक्त पानी दूर होता है, बल्कि साथ ही साथ उससे आने वाली स्मेल भी खुद ब खुद गायब हो जाती है।

tiffin and its smell

इसे जरूर पढ़ें- टिफिन के लिए झटपट बनाएं 15 मिनट में बनने वाली ये 5 चटपटी रेसिपीज

कच्चे आलू की लें मदद

आलू सिर्फ खाने के ही काम नहीं आता है, बल्कि यह क्लीनिंग में भी उतना ही मददगार है। खासतौर से, टिफिन बॉक्स से आने वाली तीखी गंध से छुटकारा पाने के लिए भी आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए बस इतना जरूरी है कि आप आलू के टुकड़ों को नमक से कोट करें। अब आप डिब्बे के अंदरूनी हिस्से पर इस आलू को रगड़ें। अब करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद टिफिन बॉक्स को साफ करें।

दालचीनी का करें इस्तेमाल

दालचीनी के इस्तेमाल से भी टिफिन बॉक्स से आने वाली बैड स्मेल को आसानी से दूर किया जा सकता है। दरअसल, दालचीनी में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो टिफिन बॉक्स से आने वाली स्मेल को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप किसी बर्तन में थोड़ा पानी और दालचीनी स्टिक डालें। अब इस पानी को उबालें। इस पानी को टिफिन बॉक्स में डालें और दस-पन्द्रह मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, आप टिफिन बॉक्स को गर्म पानी से धो लें।

tiffin smell and issues

इसे जरूर पढ़ें- टिफिन में बच्चों को ये हेल्दी खाना देकर आप भी रखें उन्हें हैप्पी

नींबू के छिलके आएंगे काम

अक्सर हम नींबू को निचोड़कर उसका रस निकाल लेते हैं और उसके छिलके को ऐसे ही फेंक देते हैं। जबकि वास्तव में नींबू के छिलके क्लीनिंग में मददगार साबित हो सकते हैं। नींबू के छिलकों में मौजूद साइट्रिक एसिड ना केवल क्लीनिंग करता है, बल्कि टिफिन बॉक्स से आने वाली स्मेल को भी दूर करता है। इसके लिए आप ताज़े नींबू के छिलकों को पानी में उबालें। इसके बाद आप इस पानी को टिफिन बॉक्स में डाल दें और करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से टिफिन बॉक्स को क्लीन करें।

तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और टिफिन बॉक्स से आने वाली बैड स्मेल को आसानी से दूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।