आमतौर पर लोग अपने किचन में गैस, सिलेंडर और बाकी किचन आइटम्स की देखभाल अच्छे से करते हैं। लेकिन, किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले गैस लाइटर पर शायद ही कोई ध्यान देता होगा। कई बार जब हम गैस जलाने के लिए लाइटर को बार-बार दबाते हैं, तो उससे चिंगारी की जगह केवल टिक-टिक की आवाज ही आती है और कुछ नहीं होता है।
ऐसे में ज्यादातर लोग लाइटर को खराब समझकर फेंक देते हैं और दूसरा नया लाइटर खरीदकर ले आते हैं। लेकिन, आप हर बार ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि कई बार नया लाइटर भी स्पार्क करना बंद कर देता है। ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए कि कहीं लाइटर पर तेल, नमी या धूल तो नहीं चली गई है। कभी-कभी लाइटर पर जंग भी लग जाती है और स्पार्किंग वाला हिस्सा ब्लॉक हो जाता है। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी क्लीनिंग टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप पुराने लाइटर को नया जैसा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- LPG Saving Tricks: जरूरत से ज्यादा जला रही हैं गैस तो आजमाएं ये हैक्स, लंबे समय तक चलेगा सिलेंडर
दरअसल, हम रोजाना किचन में गैस को जलाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शायद ही कभी हम इसे साफ करते हैं। जिसकी वजह से कुछ समय बाद लाइटर काम करना बंद कर देता है। लाइटर के खराब होने का कारण भी कुछ इस प्रकार हैं।
अगर आपके किचन गैस लाइटर में जंग लग गई है, तो आप उसे साफ करने के लिए व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाइट विनेगर आसानी से जंग हटाने में काफी मददगार हो सकता है।
अगर लाइटर पर पुरानी और सख्त गंदगी जमी हुई है या जंग के गहरे निशान हैं, तो बेकिंग सोडा कारगर साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- अगर अब तक नहीं किया यह 1 काम तो बुक नहीं कर पाएंगे LPG सिलेंडर, फटाफट चेक करें डिटेल
कई बार गैस लाइटर खराब नहीं होता है, बल्कि उसकी नोजल में धूल या तेल जमा हो जाता है, जिसकी वजह से स्पार्क नहीं बनता है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।