अधिकतर लोग घर के हर कमरे और कोने की सजावट का बहुत ख्याल रखते हैं। इसके लिए हम तरह-तरह के महंगे आइटम्स भी लेकर आते हैं ताकि हमारा घर खूबसूरत नजर आए और देखने वाला भी एकदम देखता ही रह जाए। ऐसे में घर की डेकोरेशन तो हर कोई करता है, लेकिन किचन की ओर जल्दी से किसी का ध्यान नहीं जाता है। यदि आप भी अपनी पुरानी किचन को देखकर बोर हो चुकी हैं और हर समय आपकी रसोई बिखरी हुई नजर आती है तो आप उसको कुछ बेकार पड़ी चीजों की मदद से न्यू लुक दे सकती हैं। इससे आपकी किचन को एक नया रूप मिलेगा और हर चीज ऑर्गनाइज भी नजर आएगी।
ऐसे में जब भी कोई आपकी किचन को देखेगा तो बस देखता ही रह जाएगा। इसके लिए आपको पैसे खर्च करके महंगे आइटम्स लाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बजाय आप खराब पड़ी चीजों की मदद ले सकती हैं। बस आपको उनको सही ढंग से किचन में सेट करना होगा। आइए फिर जान लेते हैं किन चीजों की मदद से आप किचन को न्यू लुक देकर उसकी शोभा बढ़ा सकती हैं।
कार्डबोर्ड से बनाएं ऑर्गेनाइजर
आप कार्डबोर्ड की मदद से किचन में ऑर्गनाइजर बना सकती हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग में आने वाले ब्राउन कलर के बोर्ड को कलर और बीड्स की मदद से डेकोरेट करना होगा। फिर आप इसमें कांच की सॉस की बोतल, अचार, तेल और मसाले आदि आसानी से रख सकती हैं। इससे आपके किचन की स्लेब बिखरी हुई नहीं नजर आएगी।
कंटेनर से बनाएं फ्लावर पॉट्स
अक्सर ऐसा होता कि किचन में कांच के कंटेनर का ढक्कन खराब हो जाता है या फिर ज्यादा पुराना हो जाने पर हम उसे हटा देते हैं। ऐसे में आप इन कंटेनर की मदद से फ्लॉवर पॉट बना सकती हैं। आप कांच के कंटेनर को ऐसे ही या फिर उसपर पेंट करके उसमें आर्टिफिशियल या असली फूलों को सजाएं। इससे आपका किचन महकेगा और बेहद खूबसूरत भी नजर आएगा। आप इसे डाइनिंग टेबल पर भी रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें: किचन में है कम जगह तो सामान को इस तरह करें ऑर्गनाइज, ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे
डलिया और चॉपिंग बोर्ड करें यूज
रसोई में हम फल, रोटी और अन्य सामान रखने के लिए प्लास्टिक और जूट की डलिया का यूज करते हैं। ऐसे में ज्यादा पुरानी हो जाने पर या हल्की कहीं से टूट जाने पर हम इन्हें फेंक देते हैं। ऐसे में आप इन डलिया को फेंकने के बजाय इनमें किचन में मसालों के जार और कलछी आदि को रख सकती हैं। साथ ही बेकार चॉपिंग बोर्ड पर आप कोई भी रोजाना कोट लिखकर उसे रसोई में सजा सकती हैं। इससे किचन काफी सुंदर दिखेगी।
ये भी पढ़ें: Kitchen Decor: कैसे करें किचन कैबिनेट को डेकोरेट? इन टिप्स को करें फॉलो
बेकार कप का यूज
आप बेकार हो चुके या टूटे हुए हैंडल वाले लंबे कप को फेंकने के बजाय उसमें पेपर से कवर करके उनमें चाकू, चम्मच, कलछी और कोई भी कटलरी रख सकती हैं। इससे यह सभी चीजें आपको एक जगह आसानी से मिल जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों