herzindagi
mix fruit juice recipe

बाजार जैसे ताजे फलों का जूस बनाने के लिए नोट करें ये रेसिपी

जूस एक ऐसा पेय पदार्थ है जो स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ज्यादातर लोग ब्रेकफास्ट में जूस पीना पसंद करते हैं। इस लेख में हमने घर पर कुछ फलों के जूस बनाने की रेसिपी बताई है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-28, 16:00 IST

बहुत से लोग घर पर फलों का जूस बनाते हैं तो कुछ लोग बाजार या स्टॉल से जूस खरीदकर पीना पसंद करते हैं। बाजार में एक गिलास जूस की कीमत इतनी महंगी होती है कि हर कोई इसे नहीं खरीद सकता। ऐसे में बाजार से जूस खरीदने के बजाए घर पर भी बनाकर भी पी सकते हैं। इस लेख में हम आपको फलों से जूस बनाने की रेसिपी और टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से घर पर ही रिफ्रेशिंग जूस बना सकते हैं।

पपीता का जूस

mango juice recipe

पपीता का जूस बनाना बहुत ही आसान है इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस एक पके हुए पपीते को अच्छे से धोकर उसका छिलका उतार लें और काट लें। इसे मिक्सर जार में डालें और इसमें स्वादानुसार शक्कर, इलायची पाउडर और मिल्क डालकर अच्छे से पीस लें। साथ इसे पिसते वक्त आइस क्यूब या चिल्ड वाटर का इस्तेमाल करें। पीसने के बाद इसे कांच के ग्लास में सर्व करें। इस जूस को आप व्रत रखने वालों के अलावा गर्मियों में समर ड्रिंक की तरह परोस सकते हैं।

मिक्स फ्रूट जूस

मिक्स फ्रूट जूस के इस रेसिपी को चमकीला जूस के नाम से भी जाना जाता है। इस जूस को बनाने के लिए एक संतरा, छिला और बारीक कटा हुए सेब, तरबूज के 2-4 पीस, आधा गाजर कटे हुए, अदरक (चाय में अदरक क्यों डालते हैं) का छोटा टुकड़ा और ठंडा पानी को मिक्स जार में डालकर अच्छे से पीस लें। पीसने के बाद गिलास में डालें साथ ही इसमें 3-4 आइस क्यूब भी डालें और सर्व करें।

तरबूज का जूस

watermelon juice recipe

गर्मियों में तरबूज का जूस गर्मी को शांत करने के लिए एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक के रूप में जाना जाता है। इसे बनाने के लिए तरबूज का छिलका उतार कर बीज और गुदे को अलग करें। अब इसे मिक्सी में डालें साथ ही एक चुटकी काला नमक, एक चुटकी जीरा पाउडर और एक चम्मच चीनी डालकर सभी को अच्छे से ब्लेंड करें। तरबूज और बाकी सामग्री को पिसने के बाद इसे गिलास में डालें साथ ही आइस क्यूब और पुदीने के पत्ते से गार्निश करते हुए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: ये हैं नींबू की कुछ प्रमुख किस्में, अचार से लेकर जूस तक इन चीजों के लिए होता है इस्तेमाल

संतरा का जूस

diffrent types of juice

घर पर ऑरेंज जूस बनाने के लिए मीठे संतरे (मीठे संतरे  खरीदने के टिप्स ) को अच्छे से छिलका ब्लेंडर में आधा कप पानी के साथ डालें यदि संतरे खट्टे हैं, तो उसमें चीनी मिला सकते हैं। संतरे के रेशे और बीज को निकाल लें नहीं तो ये जार में फंस सकते हैं और पीसने के बाद जूस कड़वे लगेंगे। पीसने के बाद जूस को छलनी में छान लें और ग्लास में डालकर सर्व करें।

आम का जूस

how to make juice at home

मैंगो जूस बनाने के लिए आप एक पके हुए मीठे आम को साफ धोकर छील लें और बारीक पीस में काटकर ब्लेंडर में डालें, साथ ही इसमें चीनी और मिल्क भी ऐड कर सकते हैं ये ऑप्शनल है। इसे ब्लेंड करने के बाद एक ग्लास में 3-4 आइस क्यूब डालकर मैंगो जूस डालें और सर्व करें। 

इसे भी पढ़ें: तेज धूप और गर्मी को मात देने के लिए बनाएं तरबूज से ये 3 रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स

 

गर्मियों में पेट और मन को शांत करने के लिए ये कुछ ड्रिंक्स के रेसिपीज हैं, इन्हें ट्राई करें। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं, ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।