How Can I Get Rid Of A Bad Smell In My Fridge: फ्रिज में बचा हुआ खाना और सब्जियां खराब नहीं होती। गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में खाना और फल-सब्जियां जल्दी खराब होने लगते हैं। ऐसे में लोग सभी चीजों को फ्रिज में रखना पसंद करते हैं। वहीं, अगर फ्रिज में खाना और फल-सब्जियां सही से ना रखी जाए, तो उसमें स्मेल आने लगती है। ऐसे तो फ्रिज से आने वाली बदबू के पीछे कई कारण हो सकते हैं। खुला खाना या बहुत ज्यादा बासी खाना रखने से भी फ्रिज में स्मेल आने लगती है।
कई बार फ्रिज में रखी दूसरी चीजों में भी फ्रिज की गंदी स्मेल आने लगती है, इससे सभी खाने की चीजें बेकार हो जाती हैं। अगर आपके फ्रिज से भी गंदी स्मेल आने लगी है, तो आप इंटरनेट पर वायरल एक हैक की मदद से सकते हैं। इस ट्रिक की मदद से आपको अपने फ्रिज में पड़े खाने और बाकी के सामान को फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें, फ्रिज की गंदी बदबू कैसे दूर करें?
बदबू दूर करने के लिए चाहिए
- कॉफी पाउडर
- एल्युमिनियम फॉयल
- पिंक सॉल्ट
फ्रिज की बदबू कैसे दूर करें?
फ्रिज की गंदी बदबू दूर करने के लिए आपको एक एल्युमिनियम फॉयल का टुकड़ा लेना है। इस पर 1 चम्मच पिंक सॉल्ट और 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालें। इसे एक रैपर की तरह फोल्ड कर लें। अब एक सेफ्टी पिन की मदद से एल्युमिनियम फॉयल पर छोटे-छोटे छेद बना लें। इससे कॉफी और नमक की महक पूरे फ्रिज में फैलेगी। अब इस पैकेट को उठाकर अपने फ्रिज में डाल लें। इससे फ्रिज की गंदी बदबू दूर रहेगी। कॉफी और नमक एयर फ्रेशनर के तौर पर काम करेंगे।
इन तरीकों से भी दूर होगी बदबू
- बेकिंग सोडा भी फ्रिज की बदबू को दूर कर सकता है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालकर उसे फ्रिज में डाल दें। इससे फ्रिज में बदबू नहीं आएगी।
- एप्पल साइडर विनेगर को पानी में उबालें और इसे एक कटोरी में डालकर फ्रिज में रखें। इससे स्मेल दूर रहेगी।
- नींबू के इस्तेमाल से भी फ्रिज की गंदी बदबू को दूर किया जा सकता है। इसके लिए नींबू को बीच से काटकर फ्रिज के अलग-अलग हिस्सों में रख दें। इससे महक दूर रहेगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों