herzindagi
How long does it take for fridge smell to go away

Refrigerator Cleaning: फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए लें इन ट्रिक्स की मदद

Fridge Smell: हम सभी के घर में फ्रिज है, उसमें से अक्सर बदबू आने लग जाती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप फ्रिज के आने वाली बदबू को कैसे दूर कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-04, 12:25 IST

Fridge Smell: फ्रिज को चाहे हम जितना भी साफ कर लें, एक समय के बाद बदबू आने ही लग जाती है। ऐसा होने पर पूरी रसोई में से अलग सी महक आने लग जाती है। इस दिक्कत से बचने के लिए मार्केट में कुछ प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं, जो बहुत महंगे होते हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप फ्रिज की बदबू को दूर कर पाएंगे। 

टी बैग से दूर करें फ्रिज की बदबू (How to Remove Refrigerator Smell)

How to Remove Refrigerator Smell

बहुत से लोग चाय बनाने के लिए खुली पत्ती की जगह टी बैग यूज करते हैं। आप टी बैग की मदद से फ्रिज की बदबू को भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस टी बैग को यूज करने के लिए बाद एक बाउल में डालकर फ्रिज में रखना है। ऐसा करने पर टी बैग सारी स्मेल को ओबसर्ब कर लेगा और बदबू दूर हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ेंः फ्रिज की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

कॉफी की मदद से फ्रिज की बदबू दूर (How to Remove Fridge Smell with Coffee) 

फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए भी आप कॉफी यूज कर सकते हैं। कॉफी की स्मेल बहुत स्ट्रांग होती है। ऐसे में जब आप फ्रिज में कॉफी रखेंगे, तो बदबू दूर हो जाएगी और फ्रिज से खुशबू आने लग जाएगी। इस ट्रिक को बदबू ना आने पर भी महीने में 2 बार फॉलो करें। 

क्या नींबू से फ्रिज की बदबू दूर होती है? (How to Use Lemon for Fridge Smell) 

How to Use Lemon for Fridge Smell

एक नींबू के 4 टुकड़े करें और फिर उसपर 2-3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। अब नींबू को 1 दिन के फ्रीज में रखा रहने दें। इस ट्रिक से फ्रिज की बदबू नींबू अब्सॉर्ब कर लेता है और फ्रिज खुशबूदार हो जाता है। 

फ्रिज को खुशबूदार कैसे करें 

  • फ्रिज को हफ्ते में 2-3 बार सूखे और गीले कपड़े से साफ करें।
  • आप चाहें तो गंदगी को हटाने के लिए डिटर्जेंट को भी यूज कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा फिज में गली हुई सब्जियां और ज्यादा दिन पुराना खाना भी ना रखें। 

इसे भी पढ़ेंः  Refrigerator Cleaning Tips: अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्‍यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।