herzindagi
best way to create healthy plate

Healthy Plate कैसे बनाएं, इस तरह से खाना खाने से होगा Weight Loss में फायदा

अगर आप सोच रही हैं कि कितनी मात्रा में खाना खाने से बेहतर लाभ होगा तो हम आपको बताते हैं इसका सही तरीका।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2020-02-16, 12:00 IST

खाना खाने के मामले में हमें कई बार ऐसा लगता है कि हम सही से अपने खान-पान का ख्याल नहीं रख रहे। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को हेल्दी डायट जरूरी होती है, लेकिन अगर बात की जाए हेल्दी खाने की तो कई बार लोगों को ये समझ नहीं आता कि कितना खाना सही है और कितनी मात्रा हमारे शरीर के लिए गलत साबित हो सकती है। वैसे तो अक्सर डाईटीशियन या न्यूट्रीशनिस्ट इस बारे में बताते हैं, लेकिन कई रिसर्च भी इसकी जानकारी दे चुकी हैं कि कैसे एक हेल्दी प्लेट बनाई जा सकती है।  

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि कम खाना जरूरी नहीं है एक हेल्दी प्लेट के लिए। हेल्दी प्लेट में सभी तरह के न्यूट्रीशन और प्रोटीन होने चाहिए। यूट्यूब चैनल My Doctor - Kaiser Permanente की तरफ से एक बात बताई गई है कि किस तरह से अपनी प्लेट को आप हेल्दी बना सकती हैं। हालांकि, ये टिप्स जो बताई गई हैं वो एक चर्चित साइंटिफिक स्टडी 50-50 eating rule के हिसाब से है। जिसका अहम मुद्दा ये है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपकी प्लेट में 50% जगह पर सब्जियां और फल होने चाहिए तभी ये हेल्दी ईटिंग में माना जाएगा।  

कैसे करें प्लेट का चुनाव- 

सबसे पहले ये ध्यान रखें कि आपकी प्लेट का साइज बहुत जरूरी है। अगर आप किसी रेस्त्रां में बहुत ज्यादा बड़ी थाली खा रही हैं और उसका आधा सब्जियों और फलों से भरा है तो भी ये नुकसानदेह है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  

healthy plate nutritions

इसे जरूर पढ़ें- Weight Loss Tips: इस '1 चीज' को खाने से तेजी से कम होता है आपका वजन, जानें कैसे  

सबसे बड़ी बात ये है कि बच्चों के लिए 7 इंच की डायामीटर वाली प्लेट और बड़ों के लिए 9 इंच की डायामीटर वाली प्लेट लें। इससे ये तय रहेगा कि आपकी प्लेट में जरूरत से ज्यादा खाना नहीं आएगा और रोज़-रोज़ कैलोरी काउंट करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

इसी के साथ, जरूरी ये है कि आप अपनी प्लेट में 50-50 रूल फॉलो करें।  

क्या है 50-50 रूल- 

इस रूल के मुताबिक आपकी प्लेट का आधा हिस्सा फल और नॉन स्टार्च वाली सब्जियों से भरा होना चाहिए। सब्जी का मतलब ये नहीं कि चिकन करी या फिर कढ़ाई पनीर या आलू भुजिया जैसी सब्जी ली जाए। इसकी जगह आप नॉन स्टार्च वाली सब्जियां जैसे बीन्स, हरी सब्जियां, टमाटर आदि सब चुनें। जरूरी नहीं है कि इसे कच्चा खाया जाए, लेकिन इन सब्जियों में हेल्दी न्यूट्रीशन होते हैं जो आपको ज्यादा बेहतर सेहत दे सकते हैं। इसमें सैलेड भी लिया जा सकता है। आप बढ़िया सैलेड बनाएं और उसे खाएं।  

healthy plate for fitness

इसके बाद बची हुई आधी प्लेट के आधे हिस्से में रोटी, बिना स्टार्च वाला चावल या अगर पास्ता आदि खाना है तो होल व्हीट पास्टा (Whole wheat pasta) खाएं जो ऑलिव ऑयल में बना हो, ऐसा ही काम नूडल्स के साथ कर सकती हैं। यानी आपको इस सेक्शन को अनाज से भरना है और जितना हो सके इसे सादा ही रखना है। इसमें कम तेल और स्टार्च होना चाहिए।  

 

अब बचा हुआ आखिरी हिस्सा जो है उसमें साफ प्रोटीन होना चाहिए। यानी अंडे, टोफू, पनीर, मछली, चिकन आदि डाल सकती हैं।  

अगर आपको ब्रेड आदि खानी है तो अपनी प्लेट में जिस हिस्से में स्टार्च रखा हुआ है यानी अनाज उसे आधा कर दें और उसके साथ ब्रेड रख दें। आप इसी तरह की ट्रिक अपने सभी खाने के आइटम के साथ फॉलो कर सकती हैं। इस तरह आपकी थाली में स्टार्च आदि का हिस्सा कम रहेगा और तेल मसालेदार खाने का हिस्सा भी उसी स्टार्च के सेक्शन में जाएगा। कोशिश करें कि स्टार्च कम से कम हो जिससे आप ज्यादा से ज्यादा हेल्दी डायट ले सकें।  

 

इसे जरूर पढ़ें- हेयर फॉल से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 5 हेल्‍दी फूड 

फ्राई किए हुए खाने का रखें ध्यान-

फ्राई किया हुआ खाना यकीनन अच्छा लगता है लेकिन अगर आपको स्वाद के लिए इसे खाना है तो पूरी प्लेट खाने की जगह बस एक या दो पीस से ही काम चलाएं। अगर आपको समोसा या ब्रेड पकोड़ा अच्छा लगता है तो पूरा खाने की जगह आधा खाएं या कोशिश करें कि एक या दो बाइट ही खाएं। इससे आप ज्यादा खराब कैलोरी लेने से बचेंगी। ऐसा ही पकोड़ों के साथ भी करें और पूरी प्लेट पकोड़े या फ्राई चिकन या ऐसी कोई भी तेल और फैट वाली चीज़ खाने की जगह एक या दो पीस ही लें। 

All Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।