गर्मियों में जब भी प्यास लगती है, हम फौरन फ्रिज या टेबल पर रखी पानी की बोतल की तरफ हाथ बढ़ाते हैं। पानी पीते वक्त कभी-कभी उसमें आ रही बदबू महसूस होती है। ऐसा अक्सर तब होता है जब बोतल को नियमित रूप से ठीक से साफ नहीं किया जाता या उसमें पानी लंबे समय तक रखा रह जाता है। प्लास्टिक या स्टील की बोतलों में यह स्मेल जल्दी पनपती है, खासकर तब जब उन्हें बंद जगहों पर रखा जाए।
अच्छी बात ये है कि इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए आपको कोई महंगे केमिकल्स या स्पेशल क्लीनिंग एजेंट्स खरीदने की जरूरत नहीं है। आपकी किचन में ही मौजूद सामान्य चीजें ही इस काम में कमाल कर सकती हैं। ये ना सिर्फ बदबू हटाएंगी, बल्कि बोतल को हाइजीनिक और फ्रेश बनाए रखेंगी।
आइए चलिए जानते हैं, कैसे आसान घरेलू तरीकों से पानी की बोतलों को साफ करके उन्हें फिर से इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार किया जा सकता है।
चावल पकाने के बाद जो पानी बचता है, उसका कई तरह से इस्तेाल किया जा सकता है। उस पानी को गार्डनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, पानी की बदबू भी हटाई जा सकती है। यह पानी बोतलों की सफाई में बहुत उपयोगी हो सकता है। चावल के पानी में मौजूद स्टार्च बदबू और गंदगी को खींचकर बाहर निकालता है।
चावल का पानी बोतल में डालें, अच्छी तरह हिलाएं और 15-20 मिनट छोड़ दें। फिर गर्म पानी से बोतल को धो लें।
इसे भी पढ़ें: पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स
कई बार इमली का इस्तेमाल करने के बाद उसका छिलका या मैश बच जाता है। इससे आप बोतलों की सफाई कर सकते हैं। इमली में नेचुरल एसिड होता है, जो बदबू को पूरी तरह से साफ करता है और प्लास्टिक या स्टील की बोतल की अंदरूनी सतह को चमका भी देता है।
थोड़ी-सी इमली पानी में भिगोकर गूदा बना लें। इसे बोतल में डालकर अच्छे से हिलाएं और 10 मिनट बाद स्क्रब करके धो लें।
सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, सेंधा नमक यानी रॉक सॉल्ट सफाई में भी कमाल कर सकता है। यह न केवल एक नेचुरल एंटीसेप्टिक होता है, बल्कि इसकी क्रिस्टल जैसी बनावट बोतल के अंदर जमी गंदगी और बदबू के कणों को घिसकर निकालने में मदद करती है।
1 बड़ा चम्मच सेंधा नमक और गर्म पानी बोतल में डालें। अच्छे से हिलाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर बोतलों को साफ पानी से धोकर सुखाएं।
अगर आपकी पानी की बोतल में बदबू आ रही है या चाय-कॉफी के दाग जमे हैं, तो नींबू या बेकिंग सोडा से हटकर एक असरदार और आसान तरीका है। आप सर्फ और सफेद सिरके का स्प्रे क्लीनर बना सकते हैं। यह न केवल बैक्टीरिया को मारता है, बल्कि पुराने जमे दागों को भी हल्के स्क्रब से हटा देता है। यह प्लास्टिक और स्टील दोनों बोतलों के लिए सेफ है।
1 चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड, 1 चम्मच सफेद सिरका और 1 कप पानी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में डालें। बोतल के अंदर इस मिक्स को स्प्रे करें, ब्रश से स्क्रब करें और बोतल अच्छे से धो लें।
कभी-कभी हम पानी की बोतल को धोने के बाद अंदर की नमी को नजरअंदाज कर देते हैं। इसी कारण नमी धीरे-धीरे बदबू, फंगल ग्रोथ और बैक्टीरिया का कारण बनती है।
अगर आप बोतल को धोने के बाद सिर्फ उल्टा करके छोड़ देते हैं, तो उसका बेस और कोनों में पानी अटक जाता है। इससे बोतल ठीक से सूख नहीं पाती और उसमें गंध बनने लगती है। इसका सबसे नेचुरल, सस्ता और इको-फ्रेंडली तरीका है कि आप बोतल को कुछ दे धूप में सुखाएं।
बोतल को अच्छे से धोने के बाद उसका ढक्कन खोलकर किसी साफ जगह पर सीधा धूप में रखें। बोतल को बीच-बीच में घुमाते रहें, ताकि सभी एंगल से धूप लगे। कम से कम 2–3 घंटे तक उसे तेज धूप में रखें।
इसे भी पढ़ें: पानी की बोतलों को नया जैसा बनाने के लिए लें इन ट्रिक्स की मदद
अगली बार जब बोतल से बदबू आए, तो इन देसी नुस्खों को अपनाइए और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।