Cleaning Tips: स्टील बोतल में जमी नमक की परत को इस एक चीज से मिनटों में करें साफ

अगर आपके पास मौजूद स्टील बोतल में नमक की सफेद परत जम गई है, तो आप इन टिप्स को अपनाकर इन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं।

How do you clean a stainless steel flask

Cleaning Hacks: गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी होता है। लेकिन गंदे बोतल में पानी पीना बीमारियों को दावत देने के समान होता है। अक्सर लोग गुनगुने पानी को रखने के लिए स्टील की बोतल का इस्तेमाल करते हैं ताकि बार-बार पानी गर्म न करना पड़ा। गर्म पानी रखने की वजह से कुछ समय के बाद इन बोतल में सफेद परत जम जाती है जिसे साफ करना कभी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने बोतल को चुटकियों में साफ कर सकती हैं।

नींबू और नमक की मदद से साफ करें बोतल (How to clean thermos flask inside)

clean steel bottle lemon and salt

बोतल के अंदर जमी गंदगी हटाने के लिए आप सबसे पहले नींबू का रस और छिलका डाल दें। इसके बाद 1-2 चम्मच नमक और गर्म पानी (कूरियर बॉक्स रीयूज) डालकर ढक्कन बंद करके एक रात के लिए छोड़ दें। उसके बाद बोतल में भरे हुए पानी को हिलाकर पलट दें। अब बोतल में छोटा चम्मच डिश सोप डालकर ब्रश की मदद से साफ करें। इस हैक की मदद से आप स्टील बॉटल में जमी सफेद परत को आसानी से साफ कर सकती हैं।

गर्म पानी और बेकिंग सोडा व्हाइट विनेगर (How to clean steel bottle)

how to clean steal bottle  abking soda and vinager

पानी की बोतल को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर (कुल्हड़ रीयूज) का इस्तेमाल कर सकती हैं। बोतल में बेकिंग डालें। इसके बाद इसमें विनेगर डालें। विनेगर डालने पर बोतल में झाग बनने लगेगा। इसके बाद बोतल में धीरे-धीरे करके दो बार में गर्म पानी डालें। अगर बोतल में ज्यादा दाग है तो आप इस प्रोसेस को रात भर के लिए छोड़ सकती हैं। बोतल को खुला रखें क्योंकि बेकिंग सोडा या फिर विनेगर का इस्तेमाल बोतल की लिड को खराब कर सकती है। इसके बाद बोतल में भरे हुए पानी को आधा पलट दें। उसके बाद ब्रश की मदद से ब्रश को रगड़ लें। रगड़ने के बाद पानी को पलटकर साफ पानी से धुल लें।

बोतल में मौजूद बदबू को हटाने के लिए अखबार कारगर (How to clean a flask that smells)

how to remove smell in bottel

बोतल को लंबे समय तक बंद करके रखने से एक अजीब तरह की स्मेल आने लगती है। इस स्मेल को दूर करने के लिए आप अखबार का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बोतल को खोलकर उसके अंदर अखबार को डाल कर रख दें। अगर बोतल से ज्यादा बदबू आ रही है तो आप इस प्रोसेस को रातभर के लिए भी कर सकती हैं। ऐसा करने से अखबार स्मेल खत्म में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- 1 रूपये की इस चीज से साफ हो सकती हैं आपके घर की 5 चीजें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP