हम अपने घर को साफ करने के लिए कई तरह की चीजों को इस्तेमाल करते हैं। पर मगर फिर भी घर कई बार साफ होने का नाम नहीं लेता है। अब आप घर के दरवाजों को ही देख लिजिए। हम बहुत बार दरवाजों को ढेर सारा टाइम लगाकर साफ करते हैं, मगर बावजूद इसके वो साफ नहीं होता है। और अगर साफ होता भी है तो जल्द ही गंदा हो जाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं 1 रुपये में दरवाजा साफ करने के हैक्स।
1 रुपये में दरवाजा साफ
घर के गंदे दरवाजे को साफ करने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीदने से अच्छा है कि आप 1 रुपये का शैंपू खरीद लें। बहुत कम लोग जानते हैं कि बालों के साथ-साथ शैंपू आपके घर के दरवाजे को भी साफ कर सकता है।
कैसे करें दरवाजा साफ?
1 रुपये में घर के दरवाजे को साफ करने के लिए आपको पानी के गुनगुना करना है और उसमें शैंपू डालना है। इसके बाद आपको पानी में 1 चम्मच सिरका और बेकिंग सोडा भी डाल देना है। अबे एक सॉक्स लें और उसे लिक्विड में गिला करके उससे दरवाजे को साफ करें। हफ्ते में एक बार इस ट्रिक से दरवाजा साफ करने पर दरवाजा कभी गंदा नहीं होगा और हमेशा नए दरवाजे की तरह चमकता रहेगा।
किस चीज से दरवाजे को ना करें साफ
आपने ये तो जान लिया कि दरवाजे को कैसे साफ करना है। अब यह भी समझ लें कि आपके दरवाजे को किन चीजों से खतरा है। गंदे दरवाजे को कभी भी लोहे के स्क्रब से साफ ना करें। इससे दरवाजे पर तरह-तरह के निशान लग जाएंगे और पेंट भी हट जाएगा।
इसे भी पढ़ेंःGoogle Year In Search 2023: इन क्लीनिंग सीक्रेट्स से चमक उठा लोगों का घर, आप भी जानिए
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों