herzindagi
Tawa cleaning method

Kitchen Hacks: बाथरूम में रखी इन 2 चीजों से चमकाएं लोहे का काला तवा, आप भी ट्राई करें यह वायरल हैक

Tricks to clean dirty iron tawa: आपके भी घर में लोहे के तवे पर रोटी और पराठे बनाते-बनाते वो काला पड़ गया होगा? और हर तरह की सफाई के उपाय अपना लेने के बावजूद भी वो साफ नहीं हो रहा होगा। ऐसे में आज हम आपको दो ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपके तवे पर जमा गंदगी हट जाएगी और वो दोबारा नए जैसा चमक सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-30, 15:07 IST

किचन के अंदर दिनभर में बहुत काम होते हैं। ऐसे में बर्तनों का गंदा होना तो आम बात है। खासकर कुछ बर्तन तो ऐसे होते हैं। जिनका यूज हमें हर दिन करना पड़ता है और तेल, मसालों आदि की चिकनाई और गंदगी की वजह से वो बहुत जल्दी गंदे दिखने लगते हैं। उनमें से एक है तवा इसपर हर दिन सुबह-शाम हम रोटी और पराठे बनाते हैं। ऐसे में तवे पर गंदगी और चिकनाई जमने लगती है। वहीं हर दिन इसकी डीप क्लीनिंग करना भी मुमकिन नहीं होता है। वैसे तो आजकल की मॉडर्न रसोई में आपको लोहे की जगह नॉन स्टिक तवा नजर आएगा, लेकिन आज भी बहुत से घरों में लोहे के तवे का ही इस्तेमाल हो रहा है।

जिसके चलते लोहे का तवा बहुत जल्दी काला पड़ने लगता है। अगर आपने इसको लंबे समय तक अच्छी तरह साफ नहीं किया तो इसपर चिकनाई की परत जमने लगती है। ऐसे में इसपर कुछ बनाने का भी मन नहीं करता है और यह गंदगी आसानी से साफ भी नहीं होती है। अगर आपके किचन में रखा लोहे का तवा भी बहुत ज्यादा गंदा हो गया है और साफ करने के बाद भी उसपर से कालिख नहीं हट रही है, तो आज हम आपको इस लेख में एक वायरल तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने लोहे के तवे की रंगत दोबारा वापिस ला सकती हैं। इसके लिए बस आपको बाथरूम में रखी दो चीजों का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आपको न तो पैसे और न ही ज्यादा मेहनत खर्च करनी पड़ेगी। आइए जान लेते हैं साफ करने का तरीका।

लोहे का तवा कैसे साफ करें? (Iron tawa cleaning hacks)

iron tawa cleaning tricks

आवश्यक सामग्री

  • टूथपेस्ट
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • नींबू का रस
  • लोहे का स्क्रबर

ये भी पढ़ें: जली हुई लोहे का तवा हो या कड़ाही, घर पर पड़ी इस 1 चीज से होंगे नए जैसे

साफ करने का तरीका

  • यदि आपके लोहे के तवे के चारों और गंदगी की परत बन गई है तो गैस ऑन करके उसपर रख दें।
  • इसके बाद आपको चाकू या किसी नुकीली चीज की मदद से उस परत को खुरच देना है।
  • फिर आप थोड़े गर्म तवे पर थोड़ा पानी और टूथपेस्ट डालें।

toothpaste detergent powder cleaning hacks

  • अब आपको एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और नींबू का रस डालना है।
  • इसके बाद आपको एक कांटे में लोहे का स्क्रबर फंसाकर इस मिश्रण को पूरे तवे पर फैला देना है।
  • थोड़ी देर इस मिश्रण को ऐसे ही पड़ा रहने दें।
  • इसके बाद आपको लोहे का स्क्रबर लेकर तवे पर रगड़ना है।

ये भी पढ़ें: पुराने ब्रश को फेंकने के बजाए किचन की सफाई के लिए ऐसे करें रियूज

tawa cleaning remedies

  • पर फिर नार्मल पानी से वॉश कर लेना है।

आप देखेंगी तवे पर जमा गंदगी और कालिख हट चुकी होगी और तवा नए जैसा चमकने लगा होगा। यदि आपको यह नुस्खा पसंद आया हो तो एक बार जरूर ट्राई करके देखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।