बिना मेहनत के साफ होगी गंदी से गंदी चाय की छन्नी, इस 1 घोल से हटाएं हर मैल

How To Clean Dirty Black Steel Tea Strainer: बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से आपकी चाय की छन्नी भी अगर काली पड़ने लगी है, तो आज हम आपको इसे साफ करने के लिए एक घोल के बारे में बताएंगे, जिससे आप आसानी से काली और गंदी छन्नी को भी साफ कर सकते हैं। आइए जानें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-24, 13:59 IST
how to clean dirty black steel tea strainer

Chai Ki Channi Kaise Saaf Karen:भारत के हर घर में आपको टी लवर जरूर मिलेंगे। हर राज्य के पास अपनी एक यूनिक चाय है। सर्दियों के मौसम में, तो ऐसे भी चाय की तलब का काफी बढ़ जाती है। अब बार-बार किचन में चाय बनेगी, तो चाय की छन्नी को काली पड़ेगी है। अक्सर लोग छन्नी को बहुत ज्यादा घिसते नहीं है, जिसकी वजह से उसमें चाय की पत्ती फंसी रहती है। धीरे-धीरे ये कालेपन में बदल जाती है और छन्नी देखने में बहुत ही बुरी लगती है।

काली और गंदी चाय की छन्नी ना सिर्फ देखने में बुरी लगती है, बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में इसे ठीक से साफ करना जरूरी हो जाता है। चाय छन्नी की छेदों में फंसी गंदगी को निकालना काफी मुश्किल लगता है। अगर आप भी अपन गंदी छन्नी को साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको इंटरनेट पर वायरल हो रही ट्रिक की मदद लेनी चाहिए। इससे जिद्दी से जिद्दी गंदगी भी आसानी से चाय छन्नी से बाहर आ जाएगी।

क्या चाहिए होगा सामान

What will be needed to clean the filter

  • डिटर्जेंट पाउडर
  • बेकिंग सोडा
  • टूथब्रश

कैसे क्लीन होगी छन्नी

इसके लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी गरम कर लें। इसके बाद, पानी में उबाल आने पर उसमें डिटर्जेंट पाउडर डाल दें। इस घोल में अपनी गंदी स्टील की चाय छन्नी और टी-पॉट होल्डर भी डाल दें। उस पर लगे गंदे दाग भी इससे आसानी से साफ हो जाएगें। अब ऊपर से इसमें बेकिंग सोडा मिला लें। धीमी आंच पर इस घोल में छन्नी को 10 मिनट तक गरम होने दें। बाद में, गैस बंद करके छन्नी को उसी घोल में 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

10 मिनट बाद ऐसे करें साफ

Clean like this after 10 minutes

घोल में 10 मिनट पड़े रहने के बाद आपकी चाय छन्नी में लगी सारी गंदगी खुद ही ढीली पड़ने लगेगी। इससे इसे साफ करना काफी आसान हो जाएगा। अब एक पुराने टूथब्रश को इसी घोल में भिगोकर उससे छन्नी में फंसी सारी गंदगी को घिसकर साफ करें। 2-3 मिनट तक रब करने पर चाय की छन्नी से सारा कचरा साफ हो जाएगा। इसी तरीके से आप टी-पॉट होल्डर भी साफ कर सकते हैं। अब सभी चीजों को पानी से धो लें। इससे आपका टी स्ट्रेनर आसानी से क्लीन हो जाएगा।

विनेगर से साफ करें चाय छन्नी

Clean tea strainer with vinegar

बेकिंग सोडा के अलावा सफेद विनेगर से भी आप छन्नी को साफ कर सकते हैं। इसके लिए पानी और विनेगर का घोल बनाएं। इस घोल में रातभर के लिए छन्नी को भिगोकर रख दें। सुबह टी-स्ट्रेनर को स्क्रबर की मदद से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें।

यह भी देखें-सिर्फ इस 1 नुस्‍खे से काली चाय की छन्नी नई जैसी चमकेगी, जरूर आजमाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP