जी हां, दाग अच्छे हैं....यह वाला ऐड तो आपने देखा ही होगा, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। रियल लाइफ में अगर किसी भी चीज पर दाग लग जाएं, तो परेशानी थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार तो लाख कोशिश करने के बाद भी दाग से छुटकारा नहीं मिल पाता जैसे- गैस सिलेंडर के दाग। एक बार अगर टाइल्स या फर्श पर सिलेंडर के दाग लग जाते हैं, तो इससे छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
काफी मेहनत करने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिल पाता,ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसे हैक्स अपनाने की जिनकी मदद से हम सिलेंडर के निशान को आसानी से मिटा सकते हैं। हम आपको बहुत कम वक्त में इस समस्या से छुटकारा पाना है, तो इस लेख में बताए गए क्लीनर को जरूर ट्राई करके देखें।
सिलेंडर के निशान साफ करने से पहले करें ये काम
सिलेंडर के निशान को साफ करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि यह निशान कच्चा तो नहीं है? अगर यह कच्चा निशान है, तो इसके लिए क्लीनर बनाने की कोई जरूरत नहीं है। आप आसानी से पानी की मदद से सिलेंडर के निशान को मिटा सकते हैं।
अगर इसके बाद भी सिलेंडर के निशाननहीं हट रहे हैं, तो आपको जरूरत है होममेड क्लीनर बनाने की। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी, बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर
- होममेड क्लीनर के लिए आपको सिर्फ 2 चीजें चाहिए। बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर बना होममेड क्लीनर पूरे पंखे को नया जैसा बना देता है। आपको बस 1 कोटरी में सिरका लेना है और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार करना है।
- इस घोल को 5 मिनट के लिए इस स्थान पर रखें, जहां पर सिलेंडर के निशान पड़े हैं। इसके बाद, इस जगह को गीले कपड़े की मदद से साफ करें। आप देखेंगे कि सारे काले दाग हट चुके हैं।
- आप सिरके के अलावा नींबू के पानी से भी घोल बना सकते हैं। नींबू और बेकिंग सोडे को मिलाकर बहुत स्ट्रांग क्लीनर बनता है जो घर के और भी कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
सफाई करने के लिए काम आएंगे ये टिप्स
- कई बार सिलेंडर के निशान मिटाने के लिए हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं होता। ऐसे में गर्म पानी में सिर्फ डिटर्जेंट डालकर निशान को हटाने की कोशिश करें।
- वहीं, अगर आपके टाइल्स पर निशान लग गया है, तो इसे साफ करने के बाद पॉलिश करवा लें। मार्केट से आपको आसानी से टाइल्स की पॉलिश मिल जाएंगी।
- नमक वाले पानी से भी आप निशान साफ कर सकते हैं। आपको बस 1 कप पानी में 1 चम्मच नमक डालना है।
टूथपेस्ट का किया जा सकता है इस्तेमाल
अगर आपको लगता है कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों के लिए किया जा सकता है, तो यह गलत है। आप इससे कई काम निपटा सकते हैं और सफाई के लिए तो काफी मददगार है, खासकर सिलेंडर के निशान हटाने के लिए।
ऐसे में आप सिलेंडर को
सिर्फ दांतों को साफ करने के लिए ही नहीं टूथपेस्ट इस्तेमाल किया जाता है बल्कि, दीवार या टाइल्स पर लगे दाग को हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, इसके लिए टूथपेस्ट को दाग पर अच्छी तरह से लगा दें और कुछ समय के लिए वैसे ही छोड़ दें।
कुछ देर छोड़ने से पेस्ट दाग को जड़ में खत्म कर देता है। कुछ देर बाद ब्रश में इसे रगड़कर अच्छी तरह से साफ कर लें, इससे दाग आसानी से खत्म हो जाएगा।
इसी तरह आप किरोसिन तेल और स्प्रिट के इस्तेमाल से भी किचन के टाइल्स पर लगे गैस सिलेंडर के दाग को हमेशा के लिए हटा सकती हैं। इतना ध्यान रहे कि जहां आपने सिलेंडर रखा है, वहां अधिक पानी न गिरे।
इस तरह से हरे साग से कड़वाहट भी दूर हो जाएगी, बल्कि यह अच्छी तरह से साफ भी हो जाएगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों