आप और हम जब भी किसी जगह घूमने के लिए जाते हैं तो ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां सस्ते में रुक सकें। घूमने के दौरान हम और आप ऐसी जगह की भी तलाश करते हैं जहां बहुत कम पैसे में खाना भी खा सकें।
ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप फ्री में रुक भी सकते हैं और खाना खाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता है तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
जी हां, भारत के कुछ राज्यों में ऐसे कई गुरुद्वारे हैं जहां फ्री में रुकने के साथ-साथ खाना भी फ्री में खा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गुरुद्वारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सैलानी को मुफ्त में सुविधा दी जाती है। आइए जानते हैं।
भारत की राजधानी यानी दिल्ली में राजीव चौक से थोड़ी दूरी पर स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब भारत का एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है। यहां हर दिन हजारों सिख धर्म के साथ-साथ और अन्य धर्मों के लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में अगर आप भी दिल्ली घूमने के लिए निकल रहे हैं और आपको फ्री में खाना भी खाना और रात को रुकना भी है तो आप यहां आसानी से रूक सकते हैं।
जी हां, यहां सुबह-शाम चलने वाली लंगर में आप खाना खा सकते हैं और साइड में मौजूद विश्राम कक्ष में रुक भी सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।
इसे भी पढ़ें:फरवरी में पार्टनर संग भारत की इन हसीन जगहों को करें एक्सप्लोर
पंजाब के अमृतसर में मौजूद गोल्डन टेंपल यानी श्री हरिमन्दिर साहिब दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां हर रोज लाखों देशी और विदेशी सैलानी माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं।
विश्व भर में प्रसिद्ध श्री हरिमन्दिर साहिब में आप आसानी से खाना खा सकते हैं और फ्री में ठहर भी सकते हैं। यहां भी सुबह और शाम के समय लाखों भक्त लंगड़ में भोजन करते हैं यहां मौजूद विश्राम कक्ष में आराम करते हैं। आपको बता दें कि लंगर में खाना खाने और फ्री में ठहरने का अनुभव लेखक भी उठा चुका है।
भारत के हिमाचल प्रदेश में हर दिन लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में सैलानी कुछ अधिक ही संख्या में पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप हिमाचल की पार्वती वैली यानी कुल्लू घूमने जा रहे हैं तो आप मणिकरण/मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा में रुक सकते हैं। (इन जगहों में फ्री में रहकर ट्रिप कर सकते हैं एन्जॉय)
जी हां, गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब एक ऐसी पवित्र जगह तो है ही साथ में आप यहां फ्री में रात के समय विश्राम कक्ष में रूक सकते हैं। यहां भी अन्य गुरुद्वारों की तरह लंगर में सुबह और शाम के समय भोजन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:भारत के इन प्रसिद्ध आश्रमों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचे
गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब, गोल्डन टेंपल और गुरुद्वारा मणिकरण साहिब की तरह भारत में ऐसे कई गुरुद्वारा है जहां आप आसानी से फ्री में रूक और खाना भी खा सकते हैं।
जैसे- उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गोविंदघाट गुरुद्वारा, तख्त श्री पटना साहिब-बिहार, गुरुद्वारा नाडा साहिब-पंचकुला और गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब-पटियाला में आसानी से फ्री में सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@tusktravel,jdmagicbox)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।