भारत के इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचे

अगर आप भी इन शहरों में घूमने के लिए जा रहे हैं तो इन बेहतरीन गुरुद्वारों में फ्री में रुक सकते हैं और खाना भी खा सकते हैं।  

 

gurudwaras in india to stay free

आप और हम जब भी किसी जगह घूमने के लिए जाते हैं तो ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां सस्ते में रुक सकें। घूमने के दौरान हम और आप ऐसी जगह की भी तलाश करते हैं जहां बहुत कम पैसे में खाना भी खा सकें।

ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप फ्री में रुक भी सकते हैं और खाना खाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता है तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

जी हां, भारत के कुछ राज्यों में ऐसे कई गुरुद्वारे हैं जहां फ्री में रुकने के साथ-साथ खाना भी फ्री में खा सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गुरुद्वारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सैलानी को मुफ्त में सुविधा दी जाती है। आइए जानते हैं।

गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब (Gurudwara Shri Bangla Sahib)

Gurudwara Shri Bangla Sahib

भारत की राजधानी यानी दिल्ली में राजीव चौक से थोड़ी दूरी पर स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब भारत का एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है। यहां हर दिन हजारों सिख धर्म के साथ-साथ और अन्य धर्मों के लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

ऐसे में अगर आप भी दिल्ली घूमने के लिए निकल रहे हैं और आपको फ्री में खाना भी खाना और रात को रुकना भी है तो आप यहां आसानी से रूक सकते हैं।

जी हां, यहां सुबह-शाम चलने वाली लंगर में आप खाना खा सकते हैं और साइड में मौजूद विश्राम कक्ष में रुक भी सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है।

इसे भी पढ़ें:फरवरी में पार्टनर संग भारत की इन हसीन जगहों को करें एक्सप्लोर

गोल्डन टेंपल, गुरुद्वारा (Golden Temple)

Golden Temple

पंजाब के अमृतसर में मौजूद गोल्डन टेंपल यानी श्री हरिमन्दिर साहिब दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां हर रोज लाखों देशी और विदेशी सैलानी माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं।

विश्व भर में प्रसिद्ध श्री हरिमन्दिर साहिब में आप आसानी से खाना खा सकते हैं और फ्री में ठहर भी सकते हैं। यहां भी सुबह और शाम के समय लाखों भक्त लंगड़ में भोजन करते हैं यहां मौजूद विश्राम कक्ष में आराम करते हैं। आपको बता दें कि लंगर में खाना खाने और फ्री में ठहरने का अनुभव लेखक भी उठा चुका है।

गुरुद्वारा मणिकरण साहिब (Gurudwara Sahib Manikaran)

Gurudwara Sahib Manikaran

भारत के हिमाचल प्रदेश में हर दिन लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में सैलानी कुछ अधिक ही संख्या में पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप हिमाचल की पार्वती वैली यानी कुल्लू घूमने जा रहे हैं तो आप मणिकरण/मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा में रुक सकते हैं। (इन जगहों में फ्री में रहकर ट्रिप कर सकते हैं एन्जॉय)

जी हां, गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब एक ऐसी पवित्र जगह तो है ही साथ में आप यहां फ्री में रात के समय विश्राम कक्ष में रूक सकते हैं। यहां भी अन्य गुरुद्वारों की तरह लंगर में सुबह और शाम के समय भोजन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:भारत के इन प्रसिद्ध आश्रमों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचे


इन गुरुद्वारों में भी फ्री मिलती हैं सुविधाएं

Takht Sri Patna Sahib

गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब, गोल्डन टेंपल और गुरुद्वारा मणिकरण साहिब की तरह भारत में ऐसे कई गुरुद्वारा है जहां आप आसानी से फ्री में रूक और खाना भी खा सकते हैं।

जैसे- उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गोविंदघाट गुरुद्वारा, तख्त श्री पटना साहिब-बिहार, गुरुद्वारा नाडा साहिब-पंचकुला और गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब-पटियाला में आसानी से फ्री में सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@tusktravel,jdmagicbox)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP