G-20 Summit 2023 In India: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। विश्व के हर कोने से पहुंचे मेहमान और अधिकारी को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी जुटी हुई है।
कहा जा रहा है कि दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की बैठक प्रगति मैदान में होगी। इस सम्मेलन में अमेरिका से लेकर चीन, रूस, जापान, फ्रांस आदि कई बड़े देशों के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।
जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर दिल्ली को किला के रूप में तब्दील कर दिया गया है। हर तरह पुलिस की निगाह है कि सम्मेलन से पहले कोई घटना न हो। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली की कई चीजों को बंद भी कर दिया गया।
अगर आप भी आने वाले दिनों में घर से बाहर निकलने वाले हैं, तो फिर आपको भी यह जान लेना चाहिए कि जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते किन-किन स्थलों औरमेट्रो स्टेशनोंको बंद कर दिया है। आइए जानते हैं।
जी-20 शिखर सम्मेलन क्या है? (What is G20 Summit)
Decking up for the #G20 Summit!
— G20 India (@g20org) August 31, 2023
New Delhi is preparing to welcome leaders & delegates from across the world!
Take a look. 📹#G20Indiapic.twitter.com/lIbiW9dPQY
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। इस ग्रुप में विश्व के कई बड़े देश शामिल हैं। जी-20 ग्रुप (G-20 Summit) प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना को निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहा जाता है कि जी-20 ग्रुप का गठन साल 1999 में किया गया था।
भारत में कब से कब तक है जी-20 शिखर सम्मेलन? (G20 Summit Date In Delhi)
G-20 summit: IAF AWACS, fighter jets, air defence missiles to be on high alert to protect Delhi air space
— ANI Digital (@ani_digital) August 30, 2023
Read @ANI Story |https://t.co/jJE7DLk2Ng#IAF#G20Summit2023#AWACS#Securitypic.twitter.com/F79KcxzRQ7
इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन का नेतृत्व भारत कर रहा है। कहा जा रहा है कि जी-20 शिखर 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच में है। यह सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में 'भारत मंडपम' आयोगित किया गया है। खबरों के मुताबिक इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर चीन के बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच में कई चीजों ओके बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें:Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस पर बच्चों संग दिल्ली की इन शानदार जगहों पर पहुंचें
G-20 Summit में क्या खुला रहेगा और क्या बंद है?
#WATCH दिल्ली में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पुलिस ने कारकेड रिहर्सल की। (26.08) pic.twitter.com/PExC3v9ntw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार 8 सितंबर से 10 सितंबर रविवार के बीच छुट्टी रहेगी। इस दौरान कई बैंक, वित्तीय संस्था, कमर्शियल प्रतिष्ठान, रेस्त्रां, स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर तक बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली की अन्य कई जगहों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।(ट्रेनों में AC Coach की शुरुआत कब हुई थी?)
G-20 Summit को लेकर ये जगहें बंद रहेंगी? (G20 Summit, What Will Close)
G-20 Summit को लेकर दिल्ली की कई जगहों को 7 की आधी रात से ही सितंबर से 10 सितंबर तक बंद कर दिया गया। खासकर, नई दिल्ली और प्रगति मैदान के आसपास की जगहों को बंद कर दिया गया है। इसके अलवा गाड़ी की आवा-जाही को भी रोक दिया जाएगा। इसके अलावा में मौजूद कई फोर्ट भी बंद रहेंगे।
कनॉट प्लेस, खान मार्केट, मालचा मार्ग, शंकर मार्केट, जनपथ मोहन सिंह प्लेस और पालिका बाज़ार के साथ-साथ इंडिया गेट के आसपास की सभी जगहों को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा कई मॉल भी बंद रहेंगे। कहा जा रहा है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते कोर्ट को तीन दिनों तक बंद रहेगी।
कौन से मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे?
डीएमआरसी की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से आम जनों के लिए जारी रहेगी लेकिन केवल वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान दिल्ली मेट्रो के 30 प्रमुख स्टेशनों को कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाएगा। उस दौरान उन स्टेशन पर यात्रियों को प्रवेश और निकास की अनुमति नहीं मिलेगी। दिल्ली मेट्रो स्टेशन में एयरपोर्ट, प्रगति मैदान, राजीव चौक, सरदार पटेल मार्ग और खान मार्केट स्टेशन आदि प्रमुख मेट्रो स्टेशन शामिल किए गए हैं। ये स्टेशन 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
G-20 Summit में कौन सी सेवाएं खुली रहेंगी? (What Will Remain Open On G-20 Summit)
आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि जी-20 सम्मेलन के दौरान कौन-कौन से सेवाएं खुली रहेंगी, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि G-20 Summit के दौरान अस्पताल, दवाई की दुकानें और कुछ अन्य जरूरी सेवाओं की भी दुकानें खुली रहेंगी। इसके आलवा दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को भी दिल्ली बॉर्डर पर रोक दिया जाएगा। इसके अलवा प्राइवेट गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश करने के लिए अनुमति लेनी होंगी।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली के आसपास स्थित इन शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल पॉइंट
क्या मेट्रो चलेगी? (G-20 Summit 2023 Metro Service)
TRAFFIC RESTRICTIONS during #G20Summit in Delhi
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 25, 2023
Spl CP/Delhi Traffic Police Shri S.S. Yadav informs about the Traffic Restrictions in view of the G20 Summit. For detailed Traffic Advisory, see the link: https://t.co/MdimimVRd3@ssyipspic.twitter.com/70cf7Awegn
मेट्रो ट्रेन दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाती है। ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि जी-20 सम्मेलन को लेकर क्या मेट्रो चलेगी या नहीं चलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जी-20 सम्मेलन के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे। इसके अलावा राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, खान मार्केट, मंडी हाउस जैसे मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार भी बंद किए जा सकते हैं।(दिल्ली को दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय का तोहफा)
क्या जी-20 सम्मेलन के दौरान घर से निकलना सही रहेगा?
अब तक आप जान चुके होंगे कि 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर को दिल्ली में छुट्टी है। ऐसे में अगर आप जी-20 सम्मेलन के दौरान घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो मुसीबत में फंस सकते हैं, क्योंकि सुरक्षा को देखते हुए आपको रोका जा सकता है। अगर पुलिस द्वारा माना करने के बाद घर से बाहर निकलते हैं, तो फिर हिरासत में भी लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,indiacsr.in,wikimedia)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों