बच्चे खेलने में जितना आगे रहते हैं उतना ही खाने के भी आगे रहते हैं। इसलिए ज्यादातर बच्चे अपनी मां में अलग-अलग और कुछ टेस्टी भोजन का डिमांड करते रहते हैं। कहीं से भी घूम के या खेल के आते हैं, वैसे ही मां से बोलते हैं कि मम्मी भूख लगी है, कुछ खाने के लिए बना दो। कई बार तो कई मां पहले से ही भोजन तैयार करके रखती है कि बच्चा आते ही सबसे पहले खाने के लिए कुछ मांगेगा।
खैर, अगर आप भी इन सर्दियों के मौसम में अपने बच्चे के लिए कुछ टेस्टी और लाजवाब रेसिपीज बनाने के लिए सोच रही हैं, तो आज इस लेख में हम आपको कुछ शानदार रेसिपीज बताने जा रहे हैं, जिसे आप कभी भी बनाकर बच्चों के सामने परोस सकती हैं। सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि घर के अन्य सदस्य भी इन रेसिपीज को खूब पसंद करेंगे। इन रेसिपीज को बनाने में आपको अधिक मेहनत करने की ज़रूरत भी नहीं और आप बहुत आसानी से भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं।
सामग्री
इडली-4 पीस, करी पत्ता-1/2 चम्मच, हल्दी-1/2 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, लहसुन कली-4-5 बारीक़ कटी हुई, दही-2 चम्मच, काली मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, राई-1/2 चम्मच, लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, तेल-2 चम्मच, टमाटर-1 कटा हुआ, प्याज-1/2 कटा हुआ
बनाने का तरीका
इसे भी पढ़ें:Leftover Poori: बची हुई पूरी से घर पर आसानी से बनाएं ये टेस्टी डिश
सामग्री
बेसन-1 कप, नमक-स्वादानुसार, काली मिर्च-1/2 चम्मच, प्याज-1/2 कटा हुआ, टमाटर-1/2 कटा हुआ, अजवाइन-1/2 चम्मच, पनीर-1/2 कप कद्दूकस, हरी मिर्च-2 कटी हुई, तेल-1/2 कप, धनिया पत्ता-1/2 चम्मच
बनाने का तरीका
इसे भी पढ़ें:अलग-अलग तरह से प्याज को काटने और छीलने के लिए 5 आसान Tips
सामग्री
सोया-2 कप, सिरका-1 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, लहसुन पेस्ट-1/2 चम्मच, काली मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, प्याज-1/2 बारीक कटा हुआ, मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, नींबू रस-1/2 चम्मच, तेल-2 चम्मच
बनाने का तरीका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@silver.s3.amazonaws.com,vegecravings.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।